Tadap Box Office Collection Day 6: सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने फिल्म तड़प से अपना डेब्यू कर लिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी चल रही है। इतना ही नहीं फिल्म वीकेंडेज पर भी धुआंधार कलेक्शन कर रही है। फिल्म में अहान के साथ तारा सुतारिया लीड रोल मे हैं। इस फिल्म की कमाई अभी तक धीमी नहीं पड़ी है। बॉक्स ऑफिस ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बुधवार को छठे दिन करीब 1.8 करोड़ कमाए। इस तरह फिल्म की अब तक की कुल कमाई करीब 19 करोड़ रुपये हो गई है। Also Read - Ahan Shetty ने शादी की खबरों पर दिया पहला बयान, टूट सकता है फैंस का दिल
इससे पहले मंगलवार को तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक तड़प ने 2.01 करोड़ रुपये कमाए थे। ट्रेड पंडितों का कहना है कि अगर कोरोना महामारी का डर ना होता तो यह फिल्म अब तक 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी होती।
Also Read - Tadap Box Office Day 11: अहान शेट्टी और तारा सुतारिया ने कमा डाले इतने करोड़ रुपये, देखें आंकड़े
फिल्म तड़प जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, उसे देख ट्रेड एक्सपर्ट मान रहे है कि यह मूवी 7 दिनों के अंदर 20 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर जाएगी। फिल्म तड़प का लाइफटाइम बिजनेस 25-30 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है। ट्रेड एक्सपर्ट ने अहान शेट्टी के डेब्यू को सफल करार दिया है और कहा है कि उनमें दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने की क्षमता है। फिल्म में अहान ने तारा सुतारिया के साथ स्क्रीन शेयर की है। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। इस फिल्म का निर्देशन रजत अरोड़ा ने किया है, जो अपनी थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते रहे हैं। जबकि साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।