Tadap Box Office Day 11: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) ने इस साल फिल्म 'तड़प' (Tadap) से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा है। अहान शेट्टी को बड़े परदे पर देखने के लिए दर्शक काफी लंबे समय से बेताब थे। इतना ही नहीं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन करने में कामयाब रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 24 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। Also Read - Ahan Shetty ने शादी की खबरों पर दिया पहला बयान, टूट सकता है फैंस का दिल
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन 4.5 करोड़, दूसरे दिन 4.12 करोड़, तीसरे दिन 5.35 करोड़, चौथे दिन 2.25 करोड़, पांचवें दिन 2.1 करोड़, छठे दिन 1.80 करोड़, सांतवें दिन 1.50 करोड़, आठवें दिन 1.03 करोड़, नौवें दिन 1.30 करोड़, दसवें दिन 1.25 करोड़ और 11 दिन 1 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11 दिनों के अंदर 24.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म आने वाले दिनों में 30 से 32 करोड़ की कामाई करने में कामयाब रहेगी।
अहान शेट्टी के साथ इस फिल्म में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) लीड रोल में दिखाई दे रही हैं। फिल्म में दोनों की रोमांटिक जोड़ी को ऑनस्क्रीन खूब पसंद किया जा रहा है। हाल ही में फिल्म 'तड़प' की टीम ने फिल्म की सक्सेस पार्टी एन्जॉय की है। ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म 'आरएक्स 100' की रीमेक है। फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनाया गया है। अहान शेट्टी और तारा सुतारिया अभिनीत 'तड़प' की कमाई पर 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' की रिलीज के बाद इसकी कमाई पर काफी असर पड़ेगा। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता है। Also Read - Tadap Success Bash: Ahan Shetty ने फिल्म हिट होते ही लगाया हीरोइन को कॉल, एन्जॉय की सक्सेस पार्टी
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।