The Kashmir Files Box Office Collection Day 14: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। हालांकि, अब फिल्म की कमाई के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म ने रिलीज के रिलीज के 14वें दिन यानी गुरुवार को 7.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म ने अब तक 207.33 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। Also Read - 'द कश्मीर फाइल्स' से लेकर 'बीस्ट' तक, इस वीकेंड पर लें इन वेब सीरीज और फिल्मों का मजा
11 मार्च को रिलीज हुई थी फिल्म
11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये कमाए थे, तब किसी ने इस बात अंदाजा भी नहीं लगाया था फिल्म के आंकड़े इस तरह से हैरान कर देंगे। फिल्म ने दो सप्ताह में 207.33 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। बताते चलें कि फिल्म ने पहले सप्ताह में 97.30 करोड़ रुपये का और दूसरे सप्ताह में 110.03 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। Also Read - OTT release of Weekend: बीस्ट से लेकर द कश्मीर फाइल्स तक, नेटफ्लिक्स, जी5 समेत ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हुईं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज
फिल्म के 250 करोड़ क्लब में शामिल होने का अनुमान
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 5 दिन में 50 करोड़ रुपये, 6 दिन में 75 करोड़ रुपये, 8 दिन में 100 करोड़ रुपये, 10 दिन में 100 करोड़ रुपये, 11 दिन में 175 करोड़ रुपये और 13 दिन में 200 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गई। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक पहले तीसरे वीकेंड तक खत्म होते-होते 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। Also Read - 'द कश्मीर फाइल्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखें विवेक अग्निहोत्री और दर्शन कुमार, फैंस से शेयर की दिल की बात
कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार पर बेस्ड है फिल्म
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में दिखाया गया है कि 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर कैसे अत्याचार हुए, जिनके चलते उन्हें अपने ही घरों को छोड़कर भागना पड़ा। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।