'The Kashmir Files' Box Office Collection Day 18: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना काल में भी ये पहली ऐसी हैं, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है। फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की बड़ी भीड़ आज भी सिनेमाघरों के बाहर देखी जा रही है। बीते दिनों एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने भी सिनेमाघरों में कदम रखा लेकिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म से 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई प्रभावित नहीं हुई। ऐसे में फिल्म के 18वें दिन के आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं। इस फिल्म ने 18 दिनों के अंदर 231 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Record: फर्स्ट मंडे में बॉलीवुड की इन 6 फिल्मों पर भारी पड़ी कार्तिक आर्यन की फिल्म, देखें आंकड़े
18वें भी 'द कश्मीर फाइल्स' ने की ताबड़तोड़ कमाई
जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'द कश्मीर फाइल्स' के 18वें दिन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस फिल्म ने रविवार के दिन 8.75 करोड़ रुपये कमाए थे और अब सोमवार के दिन फिल्म 3.10 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही है। फिल्म ने अब तक 231.28 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया और ये अब 250 करोड़ी बनने की तरफ बढ़ रही है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म इस हफ्ते के खत्म होते-होते 250 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 ने रिलीज होते ही चटाई 'बच्चन पांडे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को धूल, सबसे बुरा है रणवीर सिंह का हाल !!
'द कश्मीर फाइल्स' बना रही है नए-नए रिकार्ड्स
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनकर तैयार हुई अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के साथ-साथ फिल्म के मेकर्स भी कमाई देख दंग रह गए हैं। फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों को अपना घर छोड़ना पड़ा था और फिल्म में दिखाई गई सच्चाई दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है। Also Read - 'द कश्मीर फाइल्स' से लेकर 'बीस्ट' तक, इस वीकेंड पर लें इन वेब सीरीज और फिल्मों का मजा
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।