The Kashmir Files Box Office Day 12: अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन बरकरार है। हालांकि अब ये वीकडेज में थोड़ा नीचे आता नजर आ रहा है। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की इस फिल्म ने मंगलवार को 10.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि सोमवार को ये कमाई 12.40 करोड़ रुपये थी। जबकि वीकेंड पर फिल्म ने छप्पर फाड़ कर कमाई की थी। शनिवार का कलेक्शन 24.80 करोड़ रुपये और रविवार को 26.20 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। फिल्म का कुल कलेक्शन 190.10 करोड़ रुपये हो गया है। Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 ने रिलीज होते ही चटाई 'बच्चन पांडे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को धूल, सबसे बुरा है रणवीर सिंह का हाल !!
200 करोड़ रुपये से एक कदम दूर
जिस तरह के आकंड़े हैं, उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म अगले दिन 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। द कश्मीर फाइल्स के पहले दिन की बात करें तो फिल्म ने 3.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पहले दिन ही फिल्म का इतना बज बन गया था कि उसके बाद तो फिल्म ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कलेक्शन दिन ब दिन बढ़ता ही गया। इस फिल्म ने होली पर रिलीज हुई फिल्म बच्चन पांडे को भी धो डाला। द कश्मीर फाइल्स की वजह से अक्षय की फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हुई। फिल्म को बुरा झटका लगा है। अब माना जा रहा है कि 25 मार्च को हिंदी में रिलीज होने वाली फिल्म आरआरआर पर भी असर पड़ेगा। Also Read - 'द कश्मीर फाइल्स' से लेकर 'बीस्ट' तक, इस वीकेंड पर लें इन वेब सीरीज और फिल्मों का मजा
फिल्म देखकर ऑडियंस हो जाती है इमोशनल
फिल्म में कश्मीरी पंडितों का इतना दर्द दिखाया गया है कि जिसे देखकर देखने वालों की आंखें भर आती हैं। स्क्रीनिंग पर तो एक महिला ने विवेक अग्निहोत्री के पैर ही पकड़ लिए थे। महिला ने डायरेक्टर और दर्शन कुमार को ढेर सारा आशीर्वाद दिया था। ये वीडियो भी काफी वायरल हुई थी। Also Read - OTT release of Weekend: बीस्ट से लेकर द कश्मीर फाइल्स तक, नेटफ्लिक्स, जी5 समेत ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हुईं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।