The Kashmir Files Box Office Day 13: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म महज 13 दिनों के अंदर 200 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। आने वाले दिनों में उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास रचेगी। फिल्म की लगातार बढ़ती कमाई निर्माताओं कि झोली भरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आने वाले दिनों में भी सभी की निगाहें फिल्म की कमाई पर टिकी रहेंगी। Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 ने रिलीज होते ही चटाई 'बच्चन पांडे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को धूल, सबसे बुरा है रणवीर सिंह का हाल !!
200 करोड़ी हुई अनुपम खेर की 'द कश्मीर फाइल्स'
अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई में सोमवार के दिन 50 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। इसके बाद भी फिल्म ने सोमवार के दिन 12.40 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद फिल्म ने मंगलवार के दिन 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं फिल्म के बुधवार के आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं। बीते दिन फिल्म 10.03 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13 दिनों के अंदर 200.13 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। Also Read - 'द कश्मीर फाइल्स' से लेकर 'बीस्ट' तक, इस वीकेंड पर लें इन वेब सीरीज और फिल्मों का मजा
ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक पहले तीसरे वीकेंड तक खत्म होते-होते 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। इस फिल्म के रिलीज के कुछ दिनों बाद अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी। हालांकि अक्षय कुमार स्टारर 'द कश्मीर फाइल्स' के आगे पानी मांग गई। फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन इसकी कमाई ने निर्माताओं को काफी निराश किया। रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि हिंदी बेल्ट पर 'द कश्मीर फाइल्स' से एसएस राजामौली की 'आरआरआर' भी प्रभावित हो सकती है। Also Read - OTT release of Weekend: बीस्ट से लेकर द कश्मीर फाइल्स तक, नेटफ्लिक्स, जी5 समेत ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हुईं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।