रजनीकांत-अक्षय कुमार स्टारर फिल्म '2.0' अभी रिलीज से करीब हफ्ता भर दूर हैं लेकिन इससे पहले ही डायरेक्टर शंकर की इस फिल्म ने एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' को मात दे दी है। फिल्म की रिलीज से पहले ही इस फिल्म के नाम एक ऐसा बड़ा रिकॉर्ड हाथ लग गया है जिसकी वजह से साल 2017 में रिलीज हुई 'बाहुबली 2' पीछे रह गई है। Also Read - बॉलीवुड निर्माताओं के लिए नोट छापने की मशीन बनेंगी ये दमदार साउथ की रीमेक फिल्में, देखें लिस्ट
दरअसल, ये फिल्म देशभर में 6,800 स्क्रीन्स पर रिलीज की जा रही है। जबकि बाहुबली को 6,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इसके बाद ये फिल्म देशभर में सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की जाने वाली पहली फिल्म बन गई है। अभी तक ये रिकॉर्ड सिर्फ प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली के ही पास था।
इतना ही नहीं, इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बड़े लेवल पर लॉन्च किया जाने वाला है। इतना ही नहीं, बीते दिनों ही हमने आपको रिपोर्ट दी थी कि ये फिल्म साउथ इंडिया सिनेमाई इतिहास में सबसे ज्यादा बड़ी ओपनिंग करने का रिकॉर्ड हासिल कर चुकी है। दरअसल एडवांस बुकिंग के मामले में अब तक इस फिल्म ने 120 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जोकि एक बड़ा आंकड़ा है। इतने बड़े आंकड़े से पूरी तरह से उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म अभी तक से सारे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। Also Read - अक्षय कुमार भी नहीं बना पाए इन हीरोइनों का करियर, चंद फिल्मों के बाद हुईं बॉलीवुड से गायब
2.0: डायरेक्टर शंकर के करियर की सबसे छोटी फिल्म है रजनीकांत-अक्षय कुमार स्टारर 2.0, वीएफएक्स वर्क है वजह Also Read - आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' से क्लैश होने जा रही 'रक्षाबंधन' पर अक्षय कुमार ने कहा, 'दोनों फिल्मों के दर्शक...'
फिल्म को डायरेक्टर शंकर ने इत्मीनान से मनाया है। इस फिल्म के लिए भारी ग्राफिक्स वर्क के हिसाब फिल्म ने निर्माताओं ने जमकर पैसे खर्च किए है। ये फिल्म को बनाने में निर्माताओं के 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम लगी है। इसी के साथ हिंदुस्तानी सिनेमाई इतिहास में ये फिल्म अब तक की सबसे महंगी फिल्म साबित हुई है।
इस फिल्म को हिंदी के अलावा दो और भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। हिंदी के अलावा ये फिल्म तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज हो रही है। हिंदी दर्शकों के लिए जहां फिल्म का आकर्षण अक्षय कुमार हैं तो वहीं, साउथ सिनेमा के दर्शकों के लिए रजनीकांत एक बड़ा नाम है जो दर्शकों को थियेटर तक खींच कर ले आने की गारंटी है।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।