Thor Love And Thunder Box Office Occupancy: ओपनिंग-डे पर थॉर ने बिखेरा जलवा, नॉन-हॉलीडे वाले दिन दर्ज कराया 40% का ऑक्यूपेंसी रेट

Thor: Love And Thunder Box Office Occupancy: ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म 'थॉर: लव एंड थंडर' पहले दिन भारत में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब रहेगी।