आज सिनेमाघरों में रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘संजू’ ने कदम रखा है। फिल्म को लेकर काफी लम्बे समय से लोगों के बीच उत्सुकता देखने को मिल रही थी, जिसकी वजह से फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त शुरूआत की है। अगर ट्रेड से सामने आ रहीं खबरों की मानें तो फिल्म के पहले दिन के आंकड़े चौंकाने वाले रह सकते हैं। रणबीर कपूर की 'संजू' पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला शुरू कर देगी। Also Read - नवजोत सिंह सिद्धू से पहले ये सेलिब्रिटी जा चुके हैं सलाखों के पीछे, देखें जेल की हवा खाने वाली हस्तियों की लिस्ट
जब हमने फिल्म को लेकर अपने ट्रेड एक्सपर्ट अमूल विकास मोहन से बात की तो उन्होंने बताया, ‘फिल्म को मार्निंग शोज से ही जबरदस्त रिस्पांस मिला है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही लगभग 20 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था और संजू के ज्यादातर शोज फुल जाने लगे थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि फिल्म अपने पहले दिन 27-28 करोड़ रुपये का कारोबार करनें में सफल रह सकती है।’
बता दें आज देश में कोई बड़ी छुट्टी नहीं, उसके बावजूद भी फिल्म ने जबरदस्त शुरूआत की है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलेगी। अमूल फिल्म के पहले वीकेंड की कमाई पर बात करते हुए बताते हैं, ‘फिल्म संजू पर राजकुमार हिरानी की छाप साफ-साफ देखने को मिलती है, यही वजह है कि दर्शक इसे इतना पसंद कर रहे हैं। पहले दिन के अनुमानित आंकड़े देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि संजू पहले वीकेंड में 100 करोड़ का कारोबार पूरा कर लेगी।’ Also Read - KGF 2 Box Office Collection: 'केजीएफ 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड, अब तक हुआ इतना कलेक्शन
आपको बता दें कि फिल्म 'संजू' के लिए रणबीर कपूर, विक्की कौशल और परेश रावल की खूब तारीफ हो रही है। कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर ने तो अपने किरदार को प्रभावी ढंग से पेश किया ही है लेकिन उसके साथ-साथ परेश रावल और विक्की कौशल ने भी अपने किरदारों में जान डाल दी है। Also Read - KGF 2 Hindi Box Office Collection Day 32: यश की फिल्म अब भी कर रही है ताबड़तोड़ कमाई, 32वें दिन कमाए इतने करोड़
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।