Valimai Advance Booking Report: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अजीत कुमार (Ajith Kumar) की नई फिल्म 'वलिमै' (Valimai) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर पिछले कई महीनों से उत्साह देखने को मिल रहा था, जो एडवांस बुकिंग के नम्बर्स में तब्दील होता दिखा है। फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग से रजनीकांत की दिवाली रिलीज 'अन्नाठे' को भी धूल चटा दी है। फिल्म 'अन्नाठे' ने दिवाली के मौके पर दमदार आंकड़े दर्ज कराए थे लेकिन अजीत की 'वलिमै' ने एडवांस बुकिंग के मामले में इतिहास रच दिया है। ट्रेड से सामने आई ताजा रिपोर्ट के मुताबित फिल्म 'वलिमै' ने तमिलनाडु में एडवांस बुकिंग के माध्यम से 24 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। फिल्म की यह कमाई तब है जब दर्शकों में कोरोना का डर बैठा हुआ है। ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि अगर फिल्म नॉर्मल दिनों में रिलीज हुई होती तो ओपनिंग-डे के नम्बर्स चौंकाने वाले रहते। Also Read - Kollywood की चौथी फर्स्ट डे ग्रोसर फिल्म बनी Vikram, कमल हासन के स्वैग ने हिला डाली लिस्ट
फिल्म 'वलिमै' का निर्माण बोनी कपूर ने किया है, जो बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता हैं। बोनी कपूर ने अजीत की फिल्म 'वलिमै' को साउथ के साथ-साथ हिन्दी दर्शकों में भी खूब प्रमोट किया है। 'केजीएफ', 'बाहुबली' और 'पुष्पा' की अपार सफलता को देखने के बाद ट्रेड एक्सपर्ट मान रहे हैं कि यह फिल्म भी हिन्दी दर्शकों में अच्छी कमाई करेगी। फिल्म 'वलिमै' ने हिन्दी क्षेत्र में बहुत अच्छी एडवांस बुकिंग दर्ज नहीं कराई है लेकिन ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म 'वलिमै' 'पुष्पा' की तरह धीरे-धीरे करोड़ों रुपये अपने खाते में जोड़ लेगी। Also Read - साल 2022 में इन 8 फिल्मों ने मारी 200 करोड़ क्लब में एंट्री, जल्दी जुड़ेगा विक्रम-लाल सिंह चड्ढा का भी नाम
फिल्म को मिल रहा है जबरदस्त रिस्पांस
अजीत की हालिया रिलीज फिल्म 'वलिमै' को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखने के लिए सिनेमाघर पहुंचे दर्शक लगातार ट्विटर पर रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। दर्शकों के रिएक्शन से लग रहा है कि थाला अजीत ने एक बार फिर से सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है। फिल्म 'वलिमै' में बॉलीवुड अदाकारा हुमा कुरैशी भी हैं। Also Read - पैन इंडिया इमेज बनाने के चक्कर में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटे ये साउथ सितारे, इज्जत बचाना भी हो गया मुश्किल
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।