Valimai Box Office Collection Day 2: कॉलीवुड सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar), हुमा कुरैशी और कार्तिकेय घुम्माकोंडा स्टारर निर्देशक एच विनोद की एक्शन थ्रिलर फिल्म वलिमै (Valimai) तमिलनाडु में गर्दा उड़ा रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं और दूसरे दिन के आंकड़े बेहद शानदार दर्ज किए गए है। फिल्म ने दो दिन में जबरदस्त कमाई करते हुए 60 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम हासिल कर ली है। इस हिसाब से उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले वीकेंड पर ही 100 करोड़ रुपये का क्रूशियल आंकड़ा पार कर डालेगी। Also Read - Kollywood की चौथी फर्स्ट डे ग्रोसर फिल्म बनी Vikram, कमल हासन के स्वैग ने हिला डाली लिस्ट
तमिल स्टार अजित कुमार की फिल्म वलिमै (Valimai) ने अकेले तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस से ही पहले दिन 36.17 करोड़ रुपये हासिल कर लिए थे। जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 24.62 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म ने अब तक 60.79 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म का ये आंकड़ा बेहद शानदार माना जा रहा है। Also Read - साल 2022 में इन 8 फिल्मों ने मारी 200 करोड़ क्लब में एंट्री, जल्दी जुड़ेगा विक्रम-लाल सिंह चड्ढा का भी नाम
रिलीज से पहले ही लागत वसूल कर चुकी है वलिमै
निर्देशक एच विनोद और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की फिल्म वलिमै ने रिलीज से पहले ही शानदार प्री-रिलीज बिजनेस के जरिए अपनी लागत वसूल कर ली है। इस फिल्म को मेकर्स ने करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से बनाया था। जिसमें से मेकर्स ने तमिलनाडु थियेट्रिकल राइट्स के जरिए ही 62 करोड़ रुपये कमा लिए थे। केरल और कर्नाटक में भी फिल्म ने थियेट्रिकल राइट्स बेचकर 3.5 और 5.5 करोड़ रुपये की रकम हासिल कर ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस तरह से फिल्म प्री-रिलीज बिजनेस करके ही अब तक 161 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। Also Read - पैन इंडिया इमेज बनाने के चक्कर में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटे ये साउथ सितारे, इज्जत बचाना भी हो गया मुश्किल
हिंदी में भी रिलीज हुई है वलिमै
खास बात ये है कि अजित कुमार स्टारर इस फिल्म को तमिल भाषा के साथ-साथ हिंदी और तेलुगु भाष में भी रिलीज किया गया है। हालांकि दोनों ही जगहों पर अजित कुमार की फिल्म वलिमै को पवन कल्याण स्टारर भीमला नायक और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से कड़ी टक्कर मिली है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।