Valimai Box Office Collection Day 7: साउथ के बड़े स्टार्स में से एक अजित कुमार (Ajith Kumar) की लीड रोल वाली फिल्म 'वलिमै' (Valimai) 24 फरवरी के दिन से ही बाक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है। इस फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन पूरे गए हैं और फिल्म अभी भी जबरदस्त कमाई करने में कमयाब रही है। अजित कुमार (Ajith Kumar) की इस फिल्म ने तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों भी शानदार बिजनेस किया है। देश ही नहीं विदेश में भी ‘वलिमै’ जमकर कमाई कर रही हैं। अजीत कुमार की इस फिल्म को मलेशिया में काफी प्यार मिल रहा है क्योंकि एक बड़ी तमिल पापुलेशन हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में अजित कुमार के साथ-साथ हुमा कुरैशी और कार्तिकेय घुम्माकोंडा भी अहम किरदार में हैं। Also Read - Top 5 South Gossips Today: नागा चैतन्य के लिंकअप खबरों पर फटी सामंथा, रिलीज हुआ Varisu का फर्स्ट लुक
एक हफ्ते में कमाए इतने रुपये
अजित कुमार की वलिमै जब से बॉक्स ऑफिस तब से कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ रही हैं। ये फिल्म देश के साथ-साथ विदेश में भी जमकर कमाई कर रही हैं। एच विनोद द्वारा निर्देशित ये एक्शन ड्रामा 7 दिन में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं। इस फिल्म ने पहले दिन ही बाक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 59.48 करोड़ रुपये रही थी। अब तक ये फिल्म खाली तमिलनाडु में 100 करोड़ रुपये कमा चुकी और इंडिया में इसकी कुल मकाई 122 करोड़ रुपये है। तो वहीं बात करे विदेश की तो इस फिल्म ने वहां जबरदस्त कमाई करते हुए अब तक 165 करोड़ रुपये कमा लिए है। Also Read - Thalapathy Vijay को ऑन स्क्रीन टक्कर देंगे Ajith Kumar? डायरेक्टर ने खुद बताया प्लान
जल्द कमा सकती है 200 करोड़ Also Read - South Photos of the Week: कीर्थि सुरेश ने सीक्वन साड़ी में ढाया कहर, राम चरण ने मनाई शादी की 10वीं सालगिरह
जिस तेजी से अजित कुमार (Ajith Kumar) की लीड रोल वाली फिल्म 'वलिमै' की कमाई हो रही है, उसे देखकर लग रहा है कि फिल्म जल्द ही दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये कमा सकती। आपको बता दें कि इस फिल्म को मशहूर निर्माता बोनी कपूर ने बनाया है। फिल्म को तमिल के साथ-साथ हिंदी और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByAbhay
-
- Published: March 3, 2022 3:58 PM IST