तमिल सुपरस्टार कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल स्टारर मास्टर फेम निर्देशक लोकेश कनगराज की हालिया रिलीज फिल्म विक्रम थियेटर्स पर इन दिनों धुआं उड़ा रही है। इस फिल्म ने तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। जबकि बाकी राज्यों में भी फिल्म अच्छी कमाई करती दिख रही है। कमल हासन स्टारर निर्देशक लोकेश कनगराज की ये पैन इंडिया फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज की गई थी। जिसमें से सिर्फ हिंदी सर्किट को छोड़कर फिल्म बाकी जगहों पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। Also Read - Top 5 South Gossips Today: सामंथा के एक्स पति का फिर धड़का दिल? नयनतारा-विग्नेश की हनीमून फोटोज वायरल
हिंदी बेल्ट में विक्रम को बिना किसी खास बड़े प्रमोशन के बेहद कम स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। जिसका असर फिल्म के हिंदी बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर देखने को मिल रहा है। मगर बावजूद इसके ये फिल्म बाकी जगह थियेटर्स में धमाका कर रही है। जिसकी वजह से कमल हासन की फिल्म विक्रम ने रिलीज के तीसरे दिन ही 100 करोड़ रुपये की कुल कमाई का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है। Also Read - Vikram OTT Release Date: थियेटर्स में तबाही के बाद अब ओटीटी पर हंगामा काटेगी कमल हासन की फिल्म, जानें कब होगी स्ट्रीम?
वर्ल्डवाइड स्तर पर विक्रम ने कमा डाले 100 करोड़ रुपये
दरअसल, फिल्म को दुनियाभर के सिनेमाघरों में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। जिसकी वजह से फिल्म ने वर्ल्डवाइड स्तर पर ये बड़ी रकम अपने नाम कर ली है। इस बात की जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट कर दी है।
तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर विक्रम ने कमाए इतने करोड़
जबकि अकेले तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस की बात करें तो यहां फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए तीसरे दिन ही 50 करोड़ रुपये का क्रूशियल आंकड़ा पार कर लिया है। तमिलनाडु में फिल्म ने रिलीज होते ही पहले दिन 20.61 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन फिल्म ने अपने खाते में 14.47 करोड़ रुपये जुटाए। तीसरे दिन रविवा को फिल्म ने 17.29 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। जिसके बाद फिल्म ने तीन दिन में कुल मिलाकर अपने खाते में 52.37 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। Also Read - Vikram Box Office Collection: कमल हासन की फिल्म ने चटा दी बाहुबली 2 को धूल, आंकड़े देख छूटेंगे प्रभास के भी होश
हिंदी बेल्ट में विक्रम ने अब तक की कुल इतनी कमाई
जबकि हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म विक्रम ने अब तक कुल 1.75 करोड़ रुपेय की कमाई की है। ये आंकड़ा भले ही कम हो मगर प्रतिदिन के हिसाब से फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है। इस फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस से पहले दिन मात्र 25 लाख रुपये कमाए थे। जबकि फिल्म ने डेढ़ करोड़ रुपये की रकम अगले दो दिन में जुटाई है। ऐसे में ये आंकड़े बेहद शानदार माने जा रहे हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।