War Box Office Collection Day 20: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर' (War) रिलीज हुए 19 दिन चुके है आज फिल्म का 20वां दिन शुरू हो गया है। इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस करती दिखाई दे रही हैं। 19 दिन के साथ ही फिल्म ने 300 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है। इसके बाद ये फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाती दिखाई दे रही हैं। बाकी आंकड़ो को देखा जाए तो 21 अक्टूबर को ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' 2.5 से 4 करोड़ के बीच कमाई करेंगी। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 304.25 करोड़ रुपये के पर हो सकती है। आपको ये भी बताना उतना ही जरुरी है कि फिल्म को लेकर अधिकारिक सूचना मिलनी अभी बाकी है। Also Read - पापा राकेश रोशन ने ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद का फैमिली फंक्शन में किया स्वागत, तेजी से वायरल हो रही है ये फोटो
War Box Office Collection Day 19: तीसरा वीकेंड खत्म होते ही 300 करोड़ी हुई Hrithik Roshan और Tiger Shroff की फिल्म, देखें पूरी कमाई Also Read - सोहेल-सीमा से लेकर ऋतिक-सुजैन तक, इन बॉलीवुड स्टार्स की लव मैरिज का तलाक पर हुआ अंत
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने एक दिन पहले जारी आंकड़ो में बताया था कि 'वॉर' (War) ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर धांसू कलेक्शन किया है। विदेशी स्तर पर ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में बहुत जल्द एंट्री लेगी। अब तब विदेशी बॉक्स ऑफिस पर ' वॉर' ने 91.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। Also Read - सालों पुरानी शादी को तोड़ अपने-अपने रास्ते हो गए ये सितारे, किसी ने 24 तो किसी ने 20 साल बाद खत्म किया रिश्ता
War box office Prediction: बॉक्स ऑफिस पर Hrithik और Tiger की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, 15 दिनों में कमाए इतने करोड़ रुपये
बता दें, ये पहली बार था जब किसी फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की जोड़ी एक साथ काम करती दिखाई दी हो। फिल्म में ये दोनों कलाकार गुरु- शिष्य की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में ऋतिक के किरदार का नाम 'कबीर' है तो वहीँ टाइगर 'खालिद' की भूमिका में दिखाई दिए। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन के साथ- साथ रोमांस का भी तड़का लगा है। फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर भी अहम किरदार में नजर आ रही है। फिल्म में वो ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती दिखाई दी। फिल्म में वाणी का छोटा लेकिन अहम किरदार है।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।