साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है। फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कुछ दिन पहले ही 'केजीएफ 2' हिंदी में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। फिल्म के आगे सिर्फ प्रभास की 'बाहुबली 2' है। अब वर्ल्ड वाइड तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म 'केजीएफ 2' ने राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर 'आरआरआर' को पीछे छोड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। फिल्म 'केजीएफ 2' से आगे आमिर खान की फिल्म 'दंगल' और प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' है। Also Read - यश से लेकर महेश बाबू तक...जानिए क्या काम करती हैं इन साउथ स्टार्स की वाइफ
'केजीएफ 2' का बढ़ता ग्राफ
यश की फिल्म 'केजीएफ 2' ने पहले सप्ताह में 720 करोड़ रुपये से ज्यादा, दूसरे सप्ताह में 223 करोड़ रुपये से ज्यादा, तीसरे सप्ताह में 140 करोड़ रुपये से ज्यादा और चौथे सप्ताह में 45 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है। कुल मिलाकर फिल्म 'केजीएफ 2' ने 1130 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। Also Read - Top 5 South Gossips Today: सालार के सेट से प्रभास का लुक लीक,कमल हासन ने विक्रम पर दिया पहला रिएक्शन
'केजीएफ 2' का वर्ल्ड वाइड आंकड़ा
अगर वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो 'दंगल' (2024 करोड़ रुपये), 'बाहुबली 2' (1810 करोड़ रुपये), 'केजीएफ चैप्टर 2' (1130 करोड़ रुपये) और 'आरआरआर' (1127 करोड़ रुपये) का बिजनेस किया है। Also Read - साउथ की ये फिल्में तोड़ सकती है यश की केजीएफ 2 का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
'केजीएफ 2' 14 अप्रैल को हुई रिलीज
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'केजीएफ 2' में यश (रॉकी) लीड रोल कर रहे हैं और संजय दत्त विलेन (अधीरा) का रोल कर रहे हैं। वहीं, श्रीनिधि शेट्टी (रीना) यश की पत्नी के रोल में हैं। रवीना टंडन (रमिका सेन) प्रधानमंत्री की भूमिका में हैं। फिल्म 'केजीएफ 2' सिनेमाघरों में 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।