Akhilendra Mishra Profile
born
March 28, 1962 छपरा , बिहार, भारत
Height
5 फीट 8 इंच
Biography
अखिलेंद्र मिश्रा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और टीवी के जाने-माने एक्टर हैं। अखि
अखिलेंद्र मिश्रा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और टीवी के जाने-माने एक्टर हैं। अखिलेंद्र मिश्रा का जन्म 28 मार्च 1962 को हुआ था। अखिलेंद्र बिहार के छपरा के रहने वाले हैं। अखिलेंद्र ने स्कूली और कॉलेज की पढ़ाई छपरा में ही की है। अखिलेंद्र मिश्रा ने दूरदर्शन के सुपरहिट सीरियल 'चंद्रकांता' के जरिए हर किसी का दिल जीत लिया था। इस सीरियल में उन्होंने क्रूर सिंह का किरदार निभाया था। आमिर खान और सोनाली ब्रेंद्रे की फिल्म 'सरफरोश' में अखिलेंद्र मिश्रा ने मिर्ची सेठ का रोल अदा किया था। इस रोल को अखिलेंद्र मिश्रा ने इतनी संजीदगी के साथ निभाया था कि फिल्म क्रिटिक्स उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए थे। ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई आमिर खान की फिल्म 'लगान' में भी अखिलेंद्र ने अहम रोल अदा किया था। इन फिल्मों के अलावा अखिलेंद्र मिश्रा ने 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' और 'तू मेरा हीरो' में भी दमदार रोल अदा कर चुके हैं।
Read more