Charu Asopa
born 1988-02-27 बीकानेर , राजस्थान, इंडिया
Biography
चारू असोपा एक टीवी एक्ट्रेस हैं। चारु का जन्म 27 फरवरी 1988 में राजस्थान बीकानेर शहर में हुआ था। चारू ने मेरे अंगने में और जीजी मां में जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। चारु को सीरियल बालवीर में अटखती परी किरदार से पहचान मिली थी। चारु एक्टर होने के साथ - साथ एक यूट्यूबर भी हैं। चारु ने साल 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी। हालांकि दोनों राजीव और चारू का तलाक होने वाला है।