फिल्म 'प से प्यार फ से फरार' (P se Pyaar, F se Farraar Trailer) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। समाज की एक कड़वी सच्चाई दिखाई गयी है। फिल्म में मुख्य भूमिका में जिमी शेरगिल (Jimmy Sheirgill), भावेश कुमार (Bhavesh Kumar), संजय मिश्रा, कुमुद मिश्रा और गिरीश कुलकर्णी दिखाई दे रहे हैं।