Top 5 South Gossips of the Day: साउथ सिनेमा की दुनिया में दूसरे दिन भी आरआरआर की धूम रही। इस बीच खबर सामने आई की सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के हाथ पहली बॉलीवुड फिल्म लगी है। इधर, तेलुगु फिल्म स्टार आधि पिनिसेट्टी-निक्की गलरानी की सगाई की तस्वीरें भी खूब वायरल हुईं।