रानी चटर्जी एक भोजपुरी एक्ट्रेस हैं। रानी चटर्जी का जन्म 3 नवंबर 1979 को एक मुस्लिम परिवार में सबिहा शेख के रूप में हुआ था। जन्म के बाद उनकी ज्यादातर परवरिश मुंबई में ही हुई। रानी चटर्जी ने अपनी स्कूली पढ़ाई तुंगारेश्वर अकादमी हाई स्कूल, वसई से की। पढ़ाई पूरी करने के बाद रानी चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में आई भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसावाला' से की थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ मनोज तिवारी नजर आए थे। भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ रानी चटर्जी वेब सीरीज और रिएलिटी शोज का भी हिस्सा रही हैं। रानी चटर्जी जल्द ही 'सिंदूर की कीमत' से अपना टीवी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।