एक्ट्रेस की ये वीडियो जम कर वायरल हो रही है। दरअसल कंगना मीडिया से कुछ सवाल पूछते दिखी, जिसे सुन आप हैरान हो जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें।
Maidaan Teaser Released: अजय देवगन की मचअवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान का आज धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मेकर्स ने इस फिल्म को ठीक उसी दिन रिलीज किया है जिस दिन अजय देवगन की फिल्म भोला थियेटर पहुंची हैं।
Smriti Irani On Parents Separation: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि बचपन में ही उनके माता-पिता एक-दूसरे से अलग हो गए थे और इस तथ्य को स्वीकारने में उन्हें करीब 40 साल का समय लगा।
Fahman Khan Show To Go Off Air: फहमान खान का टीवी सीरियल 'धर्मपत्नी' खराब टीआरपी की वजह से चर्चा में है और अब कहा जा रहा है कि मेकर्स ने इस सीरियल में बंद करने का फैसला ले लिया है। इस शो टाइम स्लॉट पर एक नया सीरियल लॉन्च किया जाएगा।
Malaika Arora To Judge Nach Baliye 10: टीवी पर जल्द ही कपल डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 10' दस्तक देने वाला है। शो को लेकर खबर आ रही है कि इसमें मलाइका अरोड़ा जज बनकर धांसू एंट्री मारेंगी। बता दें कि इससे पहले फराह खान का नाम भी सामने आया था।
Bombay High Court on Salman Khan Case: बॉम्बे हाई कोर्ट ने सलमान खान को पत्रकार से दुर्व्यवहार के मामले में राहत दी है। कोर्ट ने सलमान खान पर दर्ज हुई एफआईआर को रद्द कर दिया है।
Krishna Mukherjee Trolled For Bikini Look: टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी इन दिनों अपने पति चिराग बाटलीवाला के साथ हनीमून एंजॉय कर रही हैं। यहां से कृष्णा ने बिकिनी में कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसे देख ट्रोल्स भड़क उठे हैं।
Neena Gupta To Enter In Anupama: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' को लेकर खबर आ रही है कि शो में जल्द ही नीना गुप्ता की एंट्री हो सकती है। हालांकि इस मामले पर अब खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और मामले का सच भी बताया है।
TV Shows Going To Off Air Soon: टीवी की दुनिया से जल्द ही कई शो की छुट्टी होने वाली है। इसमें से जहां कुछ रिएलिटी शो हैं तो वहीं कुछ धारावाहिक हैं। इस लिस्ट में 'इंडियन आइडल 13' से लेकर तेजस्वी प्रकाश का 'नागिन 6' शामिल है।
Bigg Boss Fame Shiv Thakare On Casting Couch: इंडस्ट्री में फैले कास्टिंग काउच को लेकर अब बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे ने बड़ा खुलासा किया है। शिव ने बताया कि एक मैडम ऑडिशन के लिए रात में उन्हें घर बुलाती थी।