Shalin Bhanot

born 1982-11-15 जबलपुर, मध्य प्रदेश, भारत
Biography
शालीन भनोट एक भारतीय अभिनेता है। उनका जन्म 15 नवंबर 1982 जबलपुर, मध्य प्रदेश में हुआ था। शालीन भनोट इन दिनों बिग बॉस के 16 वें सीजन में धमाल मचा रहे हैं। उन्हें पहली बार साल 2004 में रोडीज में देखा गया था। हालांकि शालीन भनोट को असली पहचान एकता कपूर का मशहूर टीवी सीरियल नागिन में केशव की भूमिका निभाने के बाद मिली। इसके अलावा शालीन ने कई टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा हैं। शालीन ने साल 2009 में एक्ट्रेस दलजीत कौर से शादी की थी। हालांकि कुछ सालों बाद इन दोनों का तलाक हो गया।

Shalin Bhanot Pictures and Photo Galleries

Shalin Bhanot news & articles

Explore more