Shiv Thakare
born 1989-09-09 अमरावती, महाराष्ट्र , भारत
Biography
शिव ठाकरे एक भारतीय मॉडल हैं। उनका जन्म 9 सितंबर 1989 को अमरावती, महाराष्ट्र में हुआ था। शिव ठाकरे ने अपनी शिक्षा महाराष्ट्र से ही पूरी की है। शिव ठाकरे इन दिनों बिग बॉस 16 में नजर में आ रहे हैं। बता दें कि उन्होंने बिग बॉस मराठी 2 में हिस्सा लिया था और इस शो को अपने नाम भी किया था। शिव ने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी रोडीज राइजिंग से की थी। इसके बाद वो एमटीवी के 'द एंटी सोशल नेटवर्क' में नजर आए थे। पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो वीणा जगताप को डेट कर रहे थे।