योगिता बिहानी
born 1995-08-07 , नई दिल्ली, इंडिया
Biography
योगिता बिहानी एक टीवी एक्ट्रेस हैं। योगिता बिहानी का जन्म 7 अगस्त 1995 में नई दिल्ली में हुआ था। योगिता ने 2018 में मिस इंडिया राजस्थान के कम्पटीशन में हिस्सा लिया था। योगिता टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक हैं।योगिता ने एकता कपूर के सीरियल दिल ही तो है से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। योगिता नेटफ्लिक्स की सीरीज एके वर्सेज एके में भी नजर आ चुकी हैं। योगिता एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं। योगिता कई टीवी एड्स में नजर आ चुकी हैं। योगिता सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म विक्रम वेधा में नजर आने वाली हैं।