Alec Baldwin-Hilaria Baldwin Expecting 7th Child: अमेरिकन एक्टर एलेक बाल्डविन (Alec Baldwin) के घर में एक बार खुशियां आने वाली हैं। दरअसल, उनकी पत्नी और अमेरिकन योगा इंस्ट्रक्टर हिलारिया बाल्डविन (Hilaria Baldwin) एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं। हिलारिया बाल्डविन ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। बताते चलें कि एलेक बाल्डविन और उनकी पत्नी का ये सातवां बच्चा होगा। Also Read - Entertainment News of The Day: Salman Khan पर सोमी अली का अटैक! Ranbir Kapoor ने अपनी शादी पर कही ये बात
हिलारिया बाल्डविन ने शेयर किया वीडियो
हिलारिया बाल्डविन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया है। इसमें वह अपने पति एलेक बाल्डविन और अपने बच्चों के साथ नजर आ रही हैं और सभी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ खुशखबरी की जानकारी दी है। हिलारिया बाल्डविन ने लिखा है, 'पिछले कई सालों के काफी उतार-चढ़ाव के बाद हमारे पास एक रोमांचक और बड़ा सरप्राइज है। एक और बाल्डविनिटो आ रहा है। हमें पूरा यकीन था कि हमारा परिवार पूरा हो गया था, और हम इस सरप्राइज से बहुत खुश हैं।' Also Read - Alec Baldwin और Madonna सहित इन हॉलीवुड सिलेब्स के कई बच्चे, इस स्टार के हैं 10 बच्चे
साल 2012 में हुई थी एलेक बाल्डविन और हिलारिया बाल्डविन की शादी
बताते चलें कि 63 साल के एलेक बाल्डविन ने हिलारिया बाल्डविन के साथ साल 2012 में दूसरी शादी की थी। इससे पहले उन्होंने साल 1993 में पहली शादी की थी, जिससे उनकी एक 25 साल की बेटी है। एलेक बाल्डविन और हिलारिया बाल्डविन की उम्र में 25 साल का अंतर है। Also Read - Alec Baldwin ने फिल्म Rust के सेट पर गलती से चलाई बंदूक, सिनेमैटोग्राफर Halyna Hutchins की मौत
एलेक बाल्डविन पर इस मामले में दर्ज किया गया था मुकदमा
गौरतलब है कि बीते साल 2021 में फिल्म की शूटिंग के दौरान एलेक बाल्डविन से गलती से गोली चल गई थी फिल्म सिनेमैटोग्राफर हलिना हचिन्स की मौत हो गई थी और फिल्म डायरेक्टर भी घायल हो गए थे। इस घटना के बाद फिल्म के क्रू मेंबर ने उन पर मुकदमा दायर किया था। इस घटना के बाद एलेक बाल्डविन ने कहा था कि उन्हें बिल्कुल नहीं पता कि फिल्म सेट पर आखिर असली बुलेट कहां से आई। उन्होंने आगे कहा कि वह कभी किसी पर बंदूक नहीं तान सकते और ट्रिगर तो चला ही नहीं सकते।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।