हॉलीवुड इंडस्ट्री में बीते दिनों जॉनी डेप और एंबर हर्ड का विवाद काफी सुर्खियों में रहा है। इस विवाद को शांत हुए अभी कुछ दिन ही हुए थे कि अब ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली का मामला चर्चा में आ गया है। दरअसल, ब्रैड पिट ने अपनी एक्स वाइफ एंजेलिना जोली पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। ब्रैड पिट के मुताबिक, एंजेलिना जोली ने रूस के एक बिजनेसमैन को फ्रांसीसी वाइनरी में अपनी 50 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। इसको लेकर ब्रैड पिट ने कोर्ट में कानूनी दस्तावेज जमा किए हैं।
ब्रैड पिट ने केस करते हुए कही थी ये बात
बताते चलें कि साल 2021 के अक्टूबर में एंजेलिना जोली ने वाइनयार्ड का अपना 50 फीसदी हिस्सा बेच दिया था, जहां ब्रैड पिट के साथ साल 2014 में उनकी शादी हुई थी। ब्रैड फिट ने फरवरी, 2022 में केस करते हुए कहा था कि उनकी एंजेलिना के साथ डील हुई थी कि वह दोनों एक-दूसरे से बिना पूछे इसे नहीं बेचेंगे लेकिन उन्होंने डील को तोड़ दिया। ब्रैड पिट ने दावा किया है कि एंजेलिना जोली ने वाइनयार्ड का आधा हिस्सा रूस के बिजेनसमैन को बेचकर उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है।
ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली का रिश्ता
ब्रैड पिट और एंजेलीना जोली की मुलाकात साल 2005 में फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ' के सेट पर हुई थी। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ था और लंबे समय तक लिव-इन में रहने के बाद दोनों ने साल 2014 में शादी कर ली थी। हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन चल नहीं सका और दोनों साल 2019 में तलाक ले लिया था। इस शादी से पहले एंजेलिना जोली की दो शादी और ब्रैड पिट की एक शादी हो चुकी थी। ब्रैड पिट और एंजेलीना जोली के छह बच्चे हैं। इनमें से 3 बायोलॉजिकल और 3 गोद लिए हुए हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।