Chris Evans with Dwayne Johnson: रॉक उर्फ ड्वेन जॉनसन अपनी अगली फिल्म रेड वन लेकर आ रहे हैं। ये एक एक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है। फिल्म में अब एक और स्टार की एंट्री हो गई है। ये और कोई नहीं बल्कि मार्वेल के कैप्टन अमेरिका हैं जोकि आपको अच्छे से याद ही होंगे। जी हां, क्रिस इवांस अब ड्वेन जॉनसन के साथ फिल्म रेड वन में नजर आएंगे। रेड वन नाम की फिल्म अमेजन स्टूडियोज के बैनर तले बनाई जा रही है। ड्वेन इस कोलेबोरेशन से काफी खुश हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि इवांस उनके साथ फिल्म रेड वन में आ गए हैं। Also Read - Hollywood Films in 2021: Godzilla vs Kong से लेकर Fast & Furious 9 समेत ये बिग बजट हॉलीवुड फिल्में करेंगी दर्शकों का मनोरंजन
इस फिल्म को जेक कास्डन डायरेक्ट करेंगे और फिल्म की कहानी क्रिस मोर्गन ने लिखी है। इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर कास्डन और ड्वेन एक बार फिर से साथ लौट रहे हैं। इससे पहले दोनों ने साथ में फिल्म जुमानजी: वेलकम टू द जंगल और जुमानजी: द नेक्स्ट लेवल में काम किया है। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन किया था।
वहीं क्रिस इवांस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो रुसो ब्रदर्स की फिल्म द ग्रे मैन में नजर आएंगे। ये फिल्म नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जा रही है। इसके अलावा वो पिक्सर की लाइटइयर में बज लाइटइयर के रोल के लिए अपनी आवाज भी दे रहे हैं। Also Read - विन डीजल और रॉक की 'फास्ट एंड फ्यूरियस 8' ने पेड़ प्रीव्यू के ज़रिए करोड़ों कमाए, जानिए कितनी हुई कुल कमाई
ये पहली बार है जब ड्वेन जॉनसन और क्रिस इवांस एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे। ड्वेन वैसे इससे पहले भी कई सुपरस्टार्स के साथ कोलेबोरेट कर चुके हैं। फिल्म रेड नोटिस में उनके साथ रेयान रेनॉल्ड्स लीड रोल मे थे। दोनों पहली बार साथ आए थे। ये फिल्म दर्शकों को खासा पसंद आई थी। अब उम्मीद की जा रही है कि वही जादू ड्वेन रेड वन में क्रिस के साथ भी दिखाएंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।