Chris Rock on Will Smith Controversy: लॉस एंजेलिस में हुआ 94वां ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में जो हुआ वो शायद ही कोई भूल पाएगा। इस घटना का वीडियो कई दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 28 मार्च विल स्मिथ (Will Smith) ने कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को इसी समारोह को दौरान एक जोरदार थप्पड़ मारा था। जिसके बाद से ये मुद्दा हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में छाया हुआ है। इस घटना को लेकर विल स्मिथ (Will Smith) ने लेटर जारी कर के सब से माफी भी मांग ली, लेकिन ये मुद्दा अभी भी शांत नहीं हुआ है। अभी तक आपने घटना पर बस विल स्मिथ या अन्य लोगों को ही सुना है, लेकिन अब इस घटना को लेकर क्रिस रॉक (Chris Rock) ने भी चुप्पी तोड़ दी है। Also Read - विल स्मिथ के रिश्ते पर भारी पड़ा ऑस्कर का थप्पड़, पत्नी जैडा पिंकेट को तलाक पर देने होंगे इतने मिलियन डॉलर?
अभी तक सोच रहा हुआ क्या था
क्रिस रॉक ने बोस्टन में एक स्टैंडअप शो के दौरान पहली बार 94वां ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह के दौरान हुई घटना को लेकर बात की। क्रिस रॉक ने इस मोस्ट कंट्रोवर्सियल टॉपिक को लेकर अपनी बात रखी। इस बात से जुड़ा ट्विटर पर वैरायटी ने क्रिस का एक ऑडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो बोल रहे है, जो भी हुआ उसके बारे में बात करने के लिए मेरे पास बकवास नहीं है। इसके आगे वो बोलते है मैं अभी तक इसी सोच में हूं कि हुआ क्या था। इसलिए किसी और मौके पर मैं उस घटना पर बकवास करूंगा। वो सीरियस और मजाकिया दोनों होगा। इतना बोलने के बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। Also Read - लता मंगेशकर को ग्रैमी में नहीं किया गया याद तो भड़कीं कंगना रनौत, बता दिया 'लोकल इवेंट'
क्या हुई थी घटना Also Read - Oscars 2022 Slap controversy: विल स्मिथ को लगा बड़ा झटका, मेकर्स ने होल्ड पर डाली अभिनेता की फिल्म 'Fast and Loose'
ऑस्कर अवॉर्ड 2022 के दौरान क्रिस रॉक (Chris Rock) ने विल स्मिथ (Will Smith) की पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) के बालों को लेकर जोक किया था। इसी कारण से विल स्मिथ ने गुस्सा आया और उन्होंने स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को एक जोरदार थप्पड़ मारा और कहा था कि 'मेरी वाइफ का नाम दोबारा अपने मुंह से मत निकालना। इस थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByAbhay
-
- | Updated: March 31, 2022 4:08 PM IST