Will Smith Write A Apology Letter: लॉस एंजेलिस में हुआ 94वां ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह कल से ही सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। आयोजन के दौरान एक ऐसी घटना घटी थी, जिसे शायद ही कोई भूल पाए। कल यानी 28 मार्च को विल स्मिथ (Will Smith) ने कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को एक जोरदार थप्पड़ मारा था। जिसकी आवाज हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में सुनाई दी थी। कई स्टार्स ने इस मारपीट को गलत बताया, तो कई ने विल स्मिथ का साथ दिया। सोशल मीडिया पर भी लोगों का यही हाल था। लेकिन अब इसी बीच विल स्मिथ ने एक पत्र जारी कर के माफी मांगी है। Also Read - पत्नी को धक्का लगने पर टॉम हैंक्स ने खोया आपा, एक्टर ने फैन को सरेआम सुनाई खरी खोटी
विल स्मिथ ने लिखा ओपन लेटर
कल यानी 28 मार्च को हुई घटना को लेकर विल स्मिथ (Will Smith) ने एक लेटर जारी किया है। इस पत्र में उन्होंने कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, 'हिंसा किसी भी फॉर्म में खतरनाक होती है। कल रात के समारोह में मेरा व्यवहार अस्वीकार्य था। मेरे खर्चों को लेकर जोक करना मेरे काम का एक हिस्सा है, लेकिन मेरी पत्नी जेडा की मेडिकल कंडीशन का मजाक उड़ाना मेरे बर्दाश्त के बाहर था। जिसके कराण में भावुक हो गया और ये कदम उठा लिया।' इसके आगे उन्होंने लिखा कि मैं पब्लिकली आप सब से माफी मांगना चाहता हूं। इस लेटर के आने के बाद लोग उनकी अब जमकर तारीफ कर रहे है। क्योंकि उन्होंने इस पत्र में हिंसा को गलत बताया है, चाहे वो किसी भी फार्म में हो। Also Read - Entertainment News of The Day: 'केजीएफ 2' एक्टर मोहन जुनेजा का निधन, शहनाज गिल को ब्रह्मा कुमारियों ने किया सम्मानित
क्रिस रॉक ने किया था मजाक Also Read - ऑस्कर थप्पड़ कांड के बाद मानसिक दिक्कतों से जूझ रहे हैं विल स्मिथ, लेना पड़ रहा है थेरेपी का सहारा?
ऑस्कर अवॉर्ड 2022 के होस्ट और कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) ने विल स्मिथ (Will Smith) की पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) के बालों को लेकर उनका मजाक उड़ाया था। इसी कारण से विल स्मिथ ने गुस्सा आया और उन्होंने स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को एक जोरदार थप्पड़ मारा और कहा था कि 'मेरी वाइफ का नाम दोबारा अपने मुंह से मत निकालना। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ था। लेटर आने के बाद विल स्मिथ को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByAbhay
-
- Published: March 29, 2022 3:48 PM IST