Dhanush unveils first look from The Gray Man: साउथ एक सबसे फेमस एक्टर में से एक धनुष इन दिनों अपनी एक फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए है। जानकारी के लिए बता दें कि साउथ के सुपरस्टार धनुष द ग्रे मैन से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रह हैं। इस फिल्म को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आ रहा है। जिसको जानने के बाद फैंस काफी खुश होने वाले है। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म से जुड़ा धनुष का पहला लुक शेयर किया है। जिसकी जमकर तारीफ रहे है। तो चलिए देखते है कैसे लग रहे है साउथ के सुपरस्टार धनुष। Also Read - शाहरुख खान समेत इन स्टार्स को देखकर ही भगा देते थे फिल्ममेकर्स, अब एक्टिंग की दीवानी है दुनिया
काफी दमदार है धनुष का लुक
नेटफ्लिक्स ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल ने एंथनी और जो रूसो द्वारा निर्देशित हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रे मैन’ से धनुष का पहला लुक शेयर किया है इसमें वो एक कार के ऊपर दिखाई दे रहे हैं और उनके चेहरे पर खून लगा हुआ है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा है, ‘द ग्रे मैन में धनुष का पहला लुक यहां है। आपको बतां दे कि इस फिल्म में धुनष के अलावा रयान गोसलिंग, क्रिस इवांस, एना डी अरमास, रेगे-जीन पेज, जेसिका हेनविक, बिली बॉब थॉर्नटन और वैगनर मौरा भी हैं। तो चलिए पहले देखते साउथ के सुपरस्टार धनुष का फर्स्ट लुक पोस्टर। Also Read - Aishwaryaa Rajinikanth ने सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया Dhanush का नाम, सारे नाते किए खत्म!
इस फिल्म से किया हॉलीवुड में डेब्यू
साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों में नाम कमाने के बाद अब धनुष हॉलीवुड में नजर आने वाले है। अब देखाना ये होगा कि क्या बॉलीवुड की तरह धनुष हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा पाएंगे या नहीं। लेकिन धनुष का लुक देखने के बाद लग रहा है, वो वहां भी कमाल दिखाने वाले है। धनुष के फर्स्ट की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। धनुष को आखिरी बार 2022 की तमिल एक्शन फिल्म ‘मारन’ में देखा गया था। कार्तिक नरेन द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म, डिज्नी + हॉटस्टार पर 11 मार्च को रिलीज हुई थी। Also Read - OTT Release this Weekend: Disney+Hotstar और MX Player पर धनुष और सनी लियोनी देंगे एंटरटेमेंट का डोज
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByAbhay
-
- Published: April 27, 2022 11:39 AM IST