Tom Holland Zendaya New Home: ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ (Spider-man: No Way Home) के टॉम हॉलैंड (Tom Holland) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। उनको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होती रहती है। अभी हाल में वो एक घर को लेकर चर्चा में बने हुए थे। लेकिन अब उसी घर से कई खबरें सामने आ रही है आपको बता दें कि टॉम हॉलैंड और जैंडेया (Zendaya) इन दिनों हॉलीवुड के सबसे चर्चित जोड़ों में से हैं। हाल ही में, कई कई मीडियो मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया था कि इस जोड़े ने टॉम के होमटाउन लंदन के पॉश इलाके में एक साथ एक घर (Home) खरीदकर इस रिश्ते को आगे बढ़ा दिया है। अब इसी से जुड़ा टॉम का एक बयान वायरल हो रहा है।
क्या कहा टॉम हॉलैंड ने
स्पाइडर-मैन अभिनेता टॉम हॉलैंड ने इस खबरा को ‘पूरी तरह से गलत’ बताते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने लाइव विद केली और रयान पर बोलते हुए कहा- 'बहुत से लोगों ने मुझे फोन किया है। क्योंकि जाहिर तौर पर मैंने दक्षिण लंदन में एक नया घर खरीदा, जो पूरी तरह से झूठा है। मैंने नया घर नहीं खरीदा है।' इसके आगे जब होस्ट ने मजाक में कहा कि उन्होंने हकीकत में एक घर खरीदा है, तो टॉम ने चुटकी ली और कहा, 'मुझे चाबी कब मिलेगी'
कब मिले थे टॉम-जेंडया
टॉम और जेंडया ‘स्पाइडर-मैन: होमकमिंग’ के सेट पर 2015 में मिले थे और आखिरी बार पिछले साल की मेगा हिट ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ में एक-दूसरे के साथ देखे गए थे। आपको बता दें कि हाल ही टॉम की ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ (Spider-man: No Way Home) रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByAbhay
-
- Published: February 20, 2022 1:36 PM IST