Marvel Studios ने किया Eternals, Black Widow, The Marvels समेत अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान, जानें कौनसी फिल्म कब रिलीज होगी

मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) ने अपनी अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। मार्वल ने एटर्नल्स (Eternals), स्पाइडर मैन (Spider Man) और ब्लैक विडो (Black Widow) समेत कई फिल्मों की रिलीज डेट घोषित कर दी है।