Will Smith Beat Chris Rock on Stage of Oscars 2022: हॉलीवुड एक्टर के बड़े स्टार्स में से एक एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) को अपनी फिल्म ‘किंग रिचर्ड’ (King Richard) के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है। अवॉर्ड मिलने बाद उन्होंने भावुक करने वाला भाषण दिया। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान कभी नहीं हुआ था। विल स्मिथ ने शो को होस्ट कर रहे है क्रिस रॉक (Chris Rock) के साथ मारपीट कर ली। तो चलिए आपको बताते है क्यों विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को क्यों जोर दार मुक्का मारा और फिर गाली दी। Also Read - Entertainment News of The Day: 'केजीएफ 2' एक्टर मोहन जुनेजा का निधन, शहनाज गिल को ब्रह्मा कुमारियों ने किया सम्मानित
क्यों मारा क्रिस रॉक को मुक्का
ऑस्कर अवॉर्ड 2022 (Oscar Awards 2022) के आयोजन के दौरान अवॉर्ड लेने के लिए हॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार वहां पहुंचे थे। इसी दौरान ऑस्कर अवॉर्ड 2022 के होस्ट और कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) ने विल स्मिथ (Will Smith) की पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) को लेकर ऐसी बात बोली दी, जिसे सुनने के बाद विल स्मिथ ने आपा खो दिया और क्रिस रॉक को एक जोरदार मुक्का जड़ दिया। क्रिस रॉक ने जेडा के गंजेपन का मजाक बनाया था। इसी कारण से विल स्मिथ ने गुस्सा आया और उन्होंने स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को एक मुक्का मारा और धक्का देकर कहा कि 'मेरी वाइफ का नाम दोबारा अपने मुंह से मत निकालना। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसके बाद विल स्मिथ ने इस मुद्दे को लेकर एक और बात बोली हैं। Also Read - ऑस्कर थप्पड़ कांड के बाद मानसिक दिक्कतों से जूझ रहे हैं विल स्मिथ, लेना पड़ रहा है थेरेपी का सहारा?
विल स्मिथ ने मांगी माफी Also Read - विल स्मिथ समेत ये हॉलीवुड एक्टर्स इंडिया के मंदिरों में कर चुके हैं दर्शन, एक ने तो रखा था नवरात्र का व्रत!
विल स्मिथ ने अब इस मुद्दे पर बोलते हुए इस मारपीट को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा, 'मैं एकादमी से माफी मांगना चाहता हूं। मैं अपने साथ नोमिनी से भी माफी मांगता हूं। आपको क्या लगता है इस माफी मांग लेने से सब ठीक हो जाएगा या नहीं। कमेंट कर के आप हमें अपनी राय जरूर बताएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByAbhay
-
- Published: March 28, 2022 1:06 PM IST