Oscars 2022 winners List: दुनिया भर के 94वें अकादमी अवॉर्ड्स सेरेमनी ( 94th Academy Awards ceremony) की शुरुआत हो गई है। इस बार प्रिजेंटर की लिस्ट काफी शानदार रही है। साल 2022 के ऑस्कर अवॉर्ड्स की घोषणा कैलिफोर्निया के लॉस एजेंलिस के डॉल्बी थिएटर में की गई। इस साल हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं बेस्ट फिल्म के लिए कोडा (Coda) को नॉमिनेट किया गया। फिल्म पावर ऑफ द डॉग को 12 अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है, जो इस साल के सबसे बड़े नंबर्स हैं। फिल्म ड्यून को भी नॉमिनेट किया गया। फिल्म को 10 नॉमिनेशन मिले हैं। आइए इस लिस्ट में देखें किन-किन ने ऑस्कर अवॉर्ड्स झटके हैं... Also Read - Oscars 2022 Slap controversy: विल स्मिथ को लगा बड़ा झटका, मेकर्स ने होल्ड पर डाली अभिनेता की फिल्म 'Fast and Loose'
बेस्ट फिल्म - कोडा (Best Film - CODA)
बेस्ट साउंड - ड्यून (Best Sound-Dune)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी - ड्यून (Best Cinematography-Dune)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- एरियाना डि बोस (Best Actress in Supporting Role- Ariana De Bose for West Side Story)
बेस्ट डॉक्युमेंट्री (शॉर्ट सब्जेक्ट)- द क्वीन ऑफ बास्केटबॉल (Best Documentary Short Subject - The Queen of Basketball)
बेस्ड विजुअल इफेक्ट्स-ड्यून (Best Visual Effects - Dune)
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (एनिमेशन)- द विंडशील्ट वाइपर (Best Short Film Animated) - Windshield Wiper)
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म - एनकैंटो (Best Animated Feature Film - Enchanto)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- ट्रॉय कोत्सूर को कोडा के लिए (Best Actor in a Supporting Role - Troy Kotsur for Coda)
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- ड्राइव माई कार (Best International Feature Film - Drive My Car)
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म - द लॉन्ग गुडबाय (Best Live Action Short Film - The Long Goodbye)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन - क्रूएला के लिए जेनी बीवन (Best Costume Design - Jenny Beavan for Cruella)
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले - केनेथ ब्रानघ - बेलफास्ट (Best Original Screenplay - Kenneth Branagh - Belfast)
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर - हैंस जिमर - ड्यून (Best Original Score - Hans Zimmer - Dune)
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- ड्यून (Best Film Editing - Dune)
बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर - समर ऑफ सोल (Best Documentary Feature - Summer Of Soul)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- ड्यून (Best Production Design - Dune)
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल- द आईज ऑफ टैमी फाए (Best Makeup and Hairstyling - The Eyes Of Tammy Faye)
बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल - जेसिका चैस्टेन (Best Actress in Leading Role - Jessica Chastain)
बेस्ट एक्टर - विल स्मिथ (Best Actor - Will Smith for King Richard) Also Read - Oscars 2022 में Writing With Fire के नॉमिनेट होते ही खुशी से उछल पड़े मेकर्स, जानिए डॉक्युमेंट्री की कहानी
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।