Salman Khan Supports Will Smith: ऑस्कर 2022 में बड़ा हंगामा हो गया। दरअसल, 'किंग रिचर्ड' एक्टर विल स्मिथ ने शो को होस्ट कर रहे एक्टर क्रिस रॉक के साथ मारपीट कर ली। दरअसल, क्रिस रॉक ने शो की होस्टिंग के दौरान विल स्मिथ की पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया, जिसे लेकर विल स्मिथ (Will Smith) को गुस्सा आ गया और उन्होंने स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को जोरदार मुक्का जड़ दिया। इस मामले पर अब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) का रिएक्शन आया है। सलमान खान ने क्रिस रॉक (Chris Rock) की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक होस्ट के तौर पर इंसान को संवेदनशील होना चाहिए। Also Read - नवजोत सिंह सिद्धू से पहले ये सेलिब्रिटी जा चुके हैं सलाखों के पीछे, देखें जेल की हवा खाने वाली हस्तियों की लिस्ट
आईफा अवॉर्ड्स 2022 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान (Salman Khan) से
विल स्मिथ से जुड़े किस्से पर प्रतिक्रिया ली गई थी। इस मामले पर जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा, "एक होस्ट के तौर पर आपको संवेदनशील होना जरूरी है। मजाक हमेशा एक हद तक ही होना चाहिए, एक लाइन से नीचे का मजाक ठीक नहीं है।" सलमान खान ने इस दौरान बतौर होस्ट अपना भी अनुभव साझा किया।
Also Read - शहनाज गिल पर मेहरबान हुए सलमान खान, Kabhi Eid Kabhi Diwali के लिए देंगे मुंह मांगी रकम
सलमान खान (Salman Khan) ने बताया कि उन्होंने एक होस्ट के तौर पर किसी मामले पर तब ही रिएक्ट किया है, जब स्थिति ऐसी मांग करती हो। लेकिन ड्रामा के लिए उन्होंने कभी भी ऐसा नहीं किया। सलमान खान ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, "मैंने 'दस का दम', 'बिग बॉस' और बाकी शो होस्ट किये हैं, और जब शो में कोई किसी के साथ बदतमीजी करता है, तब ही मुझे गुस्सा आता है। बिग बॉस में भी जब कैमरे के पीछे चीजें सीमा से बाहर जाती थीं तो मैं इसलिए रिएक्ट करता था, क्योंकि मुझे करना पड़ता था।" Also Read - Bigg Boss 16: 'खतरों के खिलाड़ी 12' के बाद सलमान खान के शो में नजर आएंगी शिवांगी? एक्ट्रेस ने सच से उठाया पर्दा
सलमान खान (Salman Khan) ने इस बारे में आगे कहा, "दिन के आखिर में, यह एक टेलीविजन है और यहां सभी चीजें नहीं दिखाई जा सकती हैं। ऐसे में कई बार लोगों को लगता है कि मेरा रिएक्शन बहुत ज्यादा है, लेकिन ऐसा कभी नहीं होता। मेरा रिएक्शन तब ही आता है, जब चीजें हद से बाहर चली जाती हैं। कई बार बोलने के बाद भी जब लोग इसमें सुधार नहीं करते तो मैं वो करता हूं जो मुझे करना चाहिए।" सलमान खान ने बताया कि अगर वह 'बिग बॉस' में भी किसी पर नाराज होते हैं तो वह खुद के लिए या शो के लिए नहीं, बल्कि कंटेस्टेंट के लिए होते हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।