Ahan Shetty speaks on wedding: बॉलीवुड अभिनेता अहान (Ahan Shetty) शेट्टी ने इसी साल फिल्म तड़प (Tadap) से बॉलीवुड में कदम रखा है। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया था, जिसमें अहान के साथ तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी नजर आई थीं। फिल्म में अहान शेट्टी की एक्टिंग को काफी सराहा गया और दर्शकों ने इस स्टारकिड को खुले दिल से स्वीकार कर लिया है। अहान शेट्टी ने जब से बॉलीवुड में कदम रखा है, तब से ही उनकी पर्सनल लाइफ खबरों में बनी हुई है। अहान शेट्टी को लेकर बीते दिनों ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि वो जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ (Tania Shroff) के साथ शादी कर लेंगे।
अहान शेट्टी ने पहले तो इन खबरों पर चुप्पी साधे रखी लेकिन अब उन्होंने इन खबरों पर जुबान खोल दी है। अहान शेट्टी ने कहा है कि इन खबरों में बिल्कुल सच्चाई नहीं है। एक्टर बनने के कुछ नुकसान हैं, जिनमें से यह एक है। अहान शेट्टी के अनुसार, ‘मैंने अपनी निजी जिंदगी किसी से छुपाई नहीं है। मैं हमेशा से इसको लेकर ईमानदार रहा हूं। मैं चाहता हूं कि लोग स्क्रीन पर मेरे किरदार की तारीफ करें, जिस कारण रियल लाइफ में ईमानदार रहता हूं। मेरी शादी को लेकर पिछले कुछ दिनों से अफवाहें फैल रही हैं, जिनसे मुझे अब परेशानी नहीं होती है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि इनमें बिल्कुल सच्चाई नहीं है। मेरा पूरा ध्यान अभी करियर पर है। मैं फिल्मों में अच्छे किरदार निभाना चाहता हूं, जिसके लिए मैं ट्रेनिंग ले रहा हूं।’
अहान शेट्टी और तानिया श्रॉफ लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। फिल्म तड़प की शूटिंग शुरू होने से पहले ही इन दोनों के डेटिंग की खबरें सामने आने लगी थीं। पिता सुनील शेट्टी की तरह अहान शेट्टी ने भी कभी अपनी पर्सनल लाइफ लोगों को नहीं छुपाई। तानिया और अहान की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है लेकिन ये 2022 में शादी नहीं करेंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।