Akshay will earn Rs 2000 cr in next 2 years: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इस वक्त इंडस्ट्री के सबसे बैंकेबल स्टार हैं। कोरोना वायरस महामारी भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की रफ्तार नहीं रोक पायी है और वो लगातार अपनी फिल्में रिलीज कर रहे हैं। कोरोना से पहले सिर्फ सिनेमाघरों में धमाका करने वाले अक्षय कुमार इन दिनों ओटीटी पर भी धमाल मचा रहे हैं। लक्ष्मी और अतरंगी रे जैसे फिल्मों से उन्होंने साबित कर दिया है कि मीडियम चाहें जो भी हो, वो हर मैदान के खिलाड़ी हैं। Also Read - बॉलीवुड निर्माताओं के लिए नोट छापने की मशीन बनेंगी ये दमदार साउथ की रीमेक फिल्में, देखें लिस्ट
अक्षय कुमार ने एक विदेशी पब्लिकेशन वैरायटी से अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात की है। अक्षय कुमार को लेकर ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि वो अगले 2 साल में 2000 करोड़ रुपये कमाएंगे। जब अक्षय से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘क्या बात है, आपने तो मुझसे पहले भी मेरी कमाई जोड़ ली है। खैर कमाई तो दूसरी तरफ है लेकिन मैं खुश हूं कि मेरे पास अच्छी फिल्में हैं। मैं इन फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा रहा हूं। ये फिल्में कितनी कमाई करती हैं वो वक्त ही बताएगा। हां, फिल्मों को लेकर दर्शकों में अच्छा उत्साह है, जिससे मैं खुश हूं।’
जब अक्षय कुमार से कोरोना वायरस महामारी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘इस वक्त ने हमें काफी कुछ सिखाया है। आने वाला वक्त कैसा होगा, हमें नहीं पता है लेकिन इतना तय है कि लोगों को इंतजार करना होगा। कोरोना की वजह से चीजें बदल रही हैं, जिनसे सभी की जिंदगी में परिवर्तन आएंगे।’ Also Read - अक्षय कुमार भी नहीं बना पाए इन हीरोइनों का करियर, चंद फिल्मों के बाद हुईं बॉलीवुड से गायब
अक्षय कुमार की नई फिल्म अतरंगी रे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है, जिसमें सारा अली खान और धनुष भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया है। फिल्म अतरंगी रे को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। Also Read - आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' से क्लैश होने जा रही 'रक्षाबंधन' पर अक्षय कुमार ने कहा, 'दोनों फिल्मों के दर्शक...'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।