Nidhi Shah Tv News: 'अनुपमा' (Anupama) टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय शोज में एक हैं। ये सीरियल लगातार दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। शो की स्टोरी और प्लाट ने दर्शकों के ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यही नहीं, शो की लोकप्रियता को देखते हुए ये सीरियल टीआरपी चार्ट में भी टॉप पर बना हुआ है। बीते दिनों 'अनुपमा' को लेकर आई एक खबर ने दर्शकों को काफी निराश कर दिया। बताया जा रहा था कि मेकर्स शो में अनुपमा की बहू किंजल उर्फ निधि शाह (Nidhi Shah) के ट्रैक को जल्द से जल्द खत्म करने जा रहे हैं। ऐसे में अब निधि शाह ने 'अनुपमा' छोड़ने की अफवाहों पर बड़ा रिएक्शन दिया है। Also Read - Anupama: बुढ़ापे में बा ने दी बापूजी को मायके जाने की धमकी, जमाने के सामने कर दी बोलती बंद
निधि शाह ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है और खुलासा किया है कि वह शो नहीं छोड़ रही हैं। ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में निधि ने कहा कि ये अफवाहें हैं और वो खुद सरप्राइज है कि ये खबरें किसने शुरू की। उन्होंने यहां तक कहा कि 'अनुपमा' शो ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और लोग उन्हें इसी वजह से जानते हैं। निधि शाह ने यहां तक कहा, 'मैं आगे बढ़ना चाहती हूं और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मुझे वेब शो, टीवी शो या फिल्म में एक अच्छा ऑफर मिलेगा।' Also Read - Anupama समेत इन 9 शोज की स्टोरीलाइन में घपला करना चाहते हैं फैंस, मेकर्स के आगे चला रहे हैं अपना दिमाग
निधि शाह ने कहा कि शो में वही किरदार निभाना आसान नहीं है, जिसमें लंबे समय तक काम करना पड़ता है और इससे सेहत पर बुरा असर पड़ता है। वह महसूस करती है कि किसी को साथ बढ़ने की जरूरत है और बेहतर ऑफर खोजने की जरूरत है। निधि ने यह भी खुलासा किया कि वह टीवी पर मां की भूमिका नहीं निभाना चाहती क्योंकि वह काफी छोटी है और उन्हें अनुपमा में प्रेगनेंसी के ट्रैक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। निधि ने यहां तक कहा कि उन्हें भविष्य के एपिसोड के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन अगर उनके रास्ते में कुछ भी दिलचस्प आता है तो वह इसे ले लेंगी और प्रोडक्शन उनके फैसले को समझ जाएगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।