Aneri Vajani on Play Malvika Character in Anupamaa: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिल रहा है। इस शो में रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और मदालसा शर्मा सहित हर किरदार को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। बीते कुछ महीनों पहले शो में टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अनेरी वजानी (Aneri Vajani) की धमाकेदार एंट्री हुई थी। शो में अनेरी ने अनुज कपाड़िया की बहन मालविका का किरदार निभाया। शुरू में ये किरदार काफी दिलचस्प रहा लेकिन समय के साथ ये फीका सा पड़ता चला गया। ऐसे में अब अनेरी शो को काफी मिस कर रही हैं और उन्होंने अपने करैक्टर के बारे में भी बात की। Also Read - Anupamaa Spoiler: 2 शादियां करके भी अकेला पड़ेगा वनराज, अनुपमा की शादी के बाद बिगड़ेगी काव्या
ईटाइम्स से बात करते हुए अनेरी वजानी ने बताया कि उन्होंने ये शो केवल कैमियो के तौर के पर ही साइन किया था। एक्ट्रेस ने कहा, 'लोग एक दिन इसे भूल जाएंगे क्योंकि ये शो 'अनुपमा' है। इसलिए मुक्कू इसमें हर समय नहीं होगी। मेरा करैक्टर हमेशा से एक कैमियो था, इसलिए मैं खुश हूं, जो भी मुझे करने के मिला।' Also Read - Anupamaa Promo: अनुज के परिवार की नाक में दम कर देगी अनुपमा, दिखाएगी अपने मिडिल क्लास वाले रंग
अनेरी वजानी ने आगे कहा, 'शुरुआत से ही ये किरदार एक कैमियो था और इसे दर्शकों की ओर से अच्छा फीडबैक भी मिला। लेकिन समय के साथ लोगों के लिए यह पचा पाना मुश्किल था कि कैसे मालविका को सुधांशु से प्यार होने लगता है। स्क्रिप्ट को भी उसी हिसाब से लिखा गया था कि जैसे-जैसे समय बीतता है, मुक्कू को वनराज से प्यार होने लगता है और इसमें और भी ट्विस्ट एंड टर्न्स आएंगे।' अनेरी ने यह भी बताया कि लोग उनके किरदार को पसंद करने लगे थे। ऐसे में उन्हें अब कोई शिकायत नहीं है।
'अनुपमा' सीरियल राजन शाही द्वारा निर्मित है। इस शो में अल्पना बुच, अरविंद वैद्य, परस कलनावत, आशीष मेहरोत्रा, मुस्कान बामने, शेखर शुक्ला और निधि शाह जैसे कई कलाकार अहम किरदार में मौजूद हैं। Also Read - Today TV News: टीवी पर धमाकेदार एंट्री करेगा पाकिस्तानी शो जिंदगी गुलजार है, तुषार कालिया ने दी मुनव्वर फारुखी को चुनौती
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।