Bigg Boss 14 fame actor Abhinav Shukla slams Rahul Vaidya once again: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) के पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) इन दिनों खूब चर्चा में हैं। वो लगातार अपने इंटरव्यूज के जरिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में राहुल वैद्य के खिलाफ खूब बातें कही हैं। जिसे देखकर लगता है कि अभी तक अभिनव शुक्ला और राहुल वैद्य के बीच पड़ी खटास खत्म नहीं हुई है। अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें लगता है कि राहुल वैद्य फर्स्ट रनर अप के हकदार बिल्कुल नहीं थे। उनके साथ ऐसा करके दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ नाइंसाफी हुई है। Also Read - Khatron Ke Khiladi 11 की शूटिंग करने साउथ अफ्रीका रवाना होंगे सितारे, अगले महीने की इस तारीख को शुरू होगी शूटिंग
पिंकविला एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल की मानें तो अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने कहा, 'राहुल वैद्य बिल्कुल भी टॉप 2 के लिए हकदार नहीं थे। वो शो को बीच में छोड़कर गए थे। उन्होंने घर छोड़ा था। लेकिन मुझे लगता है कि वो घर के बाहर गए उन्होंने सारी चीजें देखी और समझीं। इसीलिए वो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) शो में दोबारा आए कि उन्हें कितना फैन सपोर्ट कर रहे हैं। जिससे वो अपना खोया हुआ आत्मविश्वास दोबारा लेकर घर में लौटे। मुझे लगता है कि ये लेकिन दूसरे लोगों के लिए गलत था। जो इस शो का हिस्सा पहले दिन से थे और जिन्होंने शो बीच में नहीं छोड़ा। उन्हें कोई जानकारी नहीं थी कि बाहर कैसा दिखाया जा रहा है। वो कैसे लग रहे हैं। ये शो आपके दिमागी हेल्थ और स्ट्रेंथ की ही तो जांच करता है।' Also Read - Rahul Vaidya और Disha Parmar की शादी में इस वजह से हो रही है देरी, मीडिया के सामने कपल ने तोड़ी चुप्पी
उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पता है कि राहुल वैद्य को लोग देखना चाहते थे। मगर जिस तरह से उन्होंने घर छोड़ा ये सही नहीं था। अभिनव शुक्ला ने कहा, 'मैंने ये भी कहा है कि अगर ऑडियंस उन्हें शो में देखना चाहते हैं तो ठीक है। क्योंकि आखिरकार ये शो ऑडियंस के लिए ही है। लेकिन हां, ये दूसरे कंटेस्टेंट्स के लिए बिल्कुल भी सही नहीं था जो अपने गेम में फंस गए थे और जिन्हें बिल्कुल भी नहीं पता था कि बाहरी दुनिया में क्या हो रहा है।' आप अभिनव शुक्ला की बातों से कितना सहमत हैं। अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।