साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान कहा था कि बॉलीवुड मुझे अफ्फोर्ड नहीं कर सकता। अभिनेता के इस बयान को लेकर काफी विवाद भी खडा हुआ था। कई सेलेब्स ने महेश के बाबू के इस कमेंट के लिए उन्हें लताड़ भी लगाई थी। ऐसे में अब बॉलीवुड अभिनेता दलीप ताहिल (Dalip Tahil) ने महेश बाबू के इस कमेंट के बाद उन्हें सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा किसाउथ इंडस्ट्री हिंदी काउंटरपार्ट की तुलना में कहीं अधिक संगठित है। Also Read - Top 5 South Gossips Today: नागा चैतन्य के लिंकअप खबरों पर फटी सामंथा, रिलीज हुआ Varisu का फर्स्ट लुक
दलीप ताहिल ने भी महेश बाबू के कमेंट पर रिएक्शन देते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था, 'मेरी रिक्वेस्ट है महेश बाबू (साउथ मेगास्टार) कहते हैं कि हिंदी फिल्में उन्हें अफ्फोर्ड नहीं कर सकती हैं, तो वह सबसे अधिक संभावना है कि वह काम की नैतिकता का जिक्र कर रहे हैं, जहां मैं पूरी तरह से सहमत हूं। महेश को मेरी तरफ से ओर सकती मिले।' Also Read - Mahesh Babu के सौतेले भाई नरेश चौथी बार चढ़ेंगे घोड़ी? कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश पर हारा दिल !!
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते दलीप ने अपने ट्वीट में काम की नैतिकता के बारे में बताया और कहा, 'काम नैतिकता से मेरा क्या मतलब है, मैं अभी भी इसके साथ खड़ा हूं। जब महेश बाबू ने कहा कि 'हिंदी फिल्में मुझे अफ्फोर्ड नहीं कर सकतीं तो शायद उनका मतलब पारिश्रमिक से था, लेकिन इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया ... आपको समझना चाहिए महेश बाबू सिर्फ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एक बहुत बड़े स्टार हैं। वह एक पैन-इंडिया मेगास्टार हैं। आपको समझना चाहिए कि जब वह ऐसी जगह से आते हैं जहां वो कंट्रोल में नहीं रहते और प्रोजेक्ट्स के कामकाज की पूरी समझ में यह उनके लिए बहुत मुश्किल होने वाला है।' Also Read - Father's Day 2022: महेश बाबू से लेकर राम चरण तक, साउथ के इन सितारों ने खोजकर निकाली अपने पापा की फोटो
अभिनेता ने यह भी कहा, 'साउथ इंडियन फिल्मों में काम करने का मेरा एक्सपीरियंस कहता है कि यह एक बेहतर तेल वाली मशीनरी है।'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।