Exclusive: Krishna Shroff को आए थे ढेरों फिल्मों के ऑफर्स, इस वजह से नहीं किया एक भी एक्सेप्ट

Krishna Shroff reveals She Got offers of Many Movies: बॉलीवुडलाइफ से बात करते हुए लोकप्रिय एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की बेटी कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) ने बताया कि उन्हें कई फिल्मों के ऑफर्स आए थे लेकिन उन्होंने इस वजह से सभी को रिजेक्ट कर दिया।