Nagain Star Nia Sharma talks about handling online trolls: टीवी की नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) उन अदाकाराओं में से एक हैं जो कि अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं। निया शर्मा का बोल्ड अंदाडज कई बार फैंस को चुभ जाता है। ऐसे में निया शर्मा को बार बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ जाता है। वह बात अलग है कि निया शर्मा को अब ट्रोलिंग से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है। निया शर्मा सीख चुकी हैं कि उनको किस तरह से ट्रोलर्स का सामना करना है। इस बात का खुलासा खुद निया शर्मा ने ही किया है। बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए निया शर्मा ने कहा, 'ट्रोलिंग पर कंट्रोल करना इतना आसान नहीं है। ये एक पब्लिक प्लेटफॉर्म है। लोगों की वजह से ही सितारे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। आप लोगों के अच्छे और बुरे कमेंट्स को फिल्टर नहीं कर सकते। ये बहुत ही बचकानी हरकत होगी।' Also Read - Bigg Boss OTT 2: टीवी के इन 10 सितारों को मिला करण जौहर के शो में आने का न्योता, रातों रात चमकी किस्मत
आगे निया शर्मा ने कहा, 'सोशल मीडिया पर सेंसरशिप नहीं हो सकती और न ही होनी चाहिए। मैं तो निगेटिव कमेंट्स का भी अच्छे से वेलकम करती हूं। जब लोग मेरे बारे में गलत बात करते हैं तब मैं बर्दाश्त नहीं करती। बहुत से लोग मेरी बॉडी के बारे में अनापशनाप लिखते हैं। लोगों को समझना चाहिए कि हम सब पढ़े लिखे हैं एक ही देश के लोग हैं। कॉमन सेंस नाम की चीज का लोगों को इस्तेमाल करना चाहिए। यो लोग कॉमन सेंस का इस्तेमाल नहीं कर सकते मैं उनको ब्लॉक कर देती हूं। ये सही भी रहेगा। मैंने सही कहा ना?'
देखें निया शर्मा का इंटरव्यू- Also Read - गलती से बॉलीवुड के डार्क सीक्रेट्स उगल चुकी हैं ये 10 हसीनाएं, इंडस्ट्री के चेहरे से उतारा नकाब
गौरतलब है कि निया शर्मा इससे पहले भी कई बार ट्रोलर्स को करारा जवाब दे चुकी हैं। निया शर्मा का गुस्सा झेलने के बाद भी ट्रोलर्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। बता दें बीते कुछ समय से निया शर्मा लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। कुछ समय पहले ही निया शर्मा का नया गाना फूंक ले (Phoonk Le) रिलीज हुआ है। निया शर्मा के इस गाने ने सोशल मीडिया की दुनिया को हिलकर रख दिया है। निया शर्मा इस म्यूजिक वीडियो में बॉलीवुड की शीला और मुन्नी को कड़ी टक्कर दे रही हैं। Also Read - शादी के नाम से दूर भागती हैं TV की ये हसीनाएं, किसी को है सच्चे प्यार की तलाश तो किसी का काम पर है ध्यान
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।