Archana on TKSS going off-Air: टीवी के गलियारों से बीते दिनों ही ऐसी खबरें सामने आई थीं कि कपिल शर्मा का सुपरहिट कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही बंद हो जाएगा। इस खबर ने कपिल शर्मा के फैंस को काफी निराश किया था क्योंकि दर्शक नहीं चाहते हैं कि 'द कपिल शर्मा शो' बंद हो जाए। कपिल शर्मा का शो टीआरपी लिस्ट में भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है, ऐसे में सभी हैरान हैं कि सोनी टीवी ने 'द कपिल शर्मा' शो बंद करने का फैसला क्यों लिया है? बॉलीवुड लाइफ की टीम ने 'द कपिल शर्मा शो' बंद होने की खबरों पर अर्चना पूरन सिंह से बात की है। अर्चना पूरन सिंह ने शो के बंद होने की खबरों पर पक्की मुहर लगा दी है। अर्चना पूरन सिंह ने हमें यह भी बताया है कि वो इस दौरान कुछ फिल्मों में नजर आएंगी, जिनकी शूटिंग वो जल्द ही शुरू करेंगी। Also Read - The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो की होने वाली है टीवी से छुट्टी !! अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगा दस्तक?
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के अनुसार, ‘जी हां, द कपिल शर्मा शो कुछ दिनों के लिए बंद हो रहा है लेकिन हम जल्द ही लौटेंगे। इन दिनों में कुछ प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हूं, जिन्हें मैं जल्द ही साइन कर लूंगी। इन प्रोजेक्ट्स के बारे में मैं अभी इससे ज्यादा नहीं बता सकती हूं।’ अर्चना पूरन सिंह द कपिल शर्मा शो में जज की भूमिका निभाने के साथ-साथ फिल्मों में भी नजर आती रहती हैं। Also Read - कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार की उम्र पर ली चुटकी, मिला ऐसा करारा जवाब कि कॉमेडियन को छुपाना पड़ा मुंह
बताते चलें कि 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में अर्चना पूरन सिंह की एंट्री नवजोत सिंह सिद्धू के जाने के बाद हुई थी। राजनीतिक विवादों के चलते नवजोत सिंह सिद्धू को 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ना पड़ा था, जिसके बाद मेकर्स ने अर्चना पूरन सिंह की शो में एंट्री कराई थी। इसके बाद से लगातार अर्चना पूरन सिंह 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रही हैं। अर्चना पूरन सिंह को दर्शक भी काफी पसंद करते हैं। कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की जुगलबंदी दर्शकों को काफी पसंद आती है। Also Read - Ormax Top Tv Show: अनुपमा का बाल भी बांका नहीं कर पाया नागिन 6, इन 4 शोज की रेटिंग में आया बंपर उछाल
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।