दो हफ्ते पहले ही इंडियन आइडल 12 से सीजन के सबसे वर्सटाइल कंटेस्टेंट नचिकेत लेले बाहर हुए हैं। इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने मेकर्स की क्लास लगा दी और कहा कि बिना नचिकेत लेले के शो अधूरा है। इसी बीच फैंस ने हैशटैग के जरिए शो में नचिकेत की फिर से वापसी यानी कि वाइल्ड कार्ड एंट्री की मांग की। फैंस ने कहा कि मेकर्स को फिर से नचिकेत को शो में बुलाना चाहिए। अब इस पूरे मामले पर फिर से नचिकेत लेले ने अपना पक्ष रखा है।
बॉलीवुड लाइफ को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में नचिकेत लेले ने कई सारी बातें कीं। वाइल्ड कार्ड एंट्री के सवाल पर नचिकेत ने कहा, 'वाइल्ड कार्ड एंट्री के बारे में मुझे अब तक तो कुछ पता नहीं है कि वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है या नहीं होने वाली है। अगर होने वाली है तो मुझे बुलाया जाएगा या नहीं बुलाया जाएगा। मुझे लोगों से सपोर्ट बहुत मिल रहा है। इसलिए मुझे कभी-कभी मन ही मन में लगता है कि अगर मेकर्स ने मुझे बुला लिया तो मजा ही आ जाएगा। अगर ऐसा होता है तो मैं और अधिक मेहनत करूंगा कि मैं ज्यादा अच्छा कर पाऊं।' Also Read - Indian Idol 12: Pawandeep Rajan को वीडियो कॉल पर देख खुशी से झूम उठीं Arunita Kanjilal
आगे नचिकेत ने कहा, 'अगर सच में वाइल्ड कार्ड एंट्री में मैं वापस आता हूं तो सबसे पहले फैंस को ये खुशखबरी बताऊंगा। अगर ऐसा होने के थोड़े से भी चांस हैं तो मैं बस दुआ करता हूं कि मेकर्स मुझे बुलाएं क्योंकि मैं इंडियन आइडल को बहुत मिस कर रहा हूं।' वहीं अगर सीजन की बात करें तो फिलहाल शो में कुल 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनमें पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan), सवाई भाट (Sawai Bhatt), मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया (Shanmukha Priya), अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal), सायली कांबले, आशीष कुलकर्णी, अंजलि गायकवाड़ और निहाल तारो बचे हैं। माना जा रहा है कि इस वीक शो से निहाल तारो का पत्ता कटने वाला है। Also Read - Indian Idol 12: Pawandeep Rajan के रूममेट Ashish Kulkarni को भी हुआ कोरोना, शो पर मंडराया बंद होने का खतरा!
VIDEO
Also Read - Indian Idol 12 का मंच बना Baba Ramdev का अखाड़ा, होस्ट Jay Bhanushali को कंधे पर उठा की जमकर मस्ती (PHOTOS)
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज , ट्विटर पेज ,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।