सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) से नचिकेत लेले (Nachiket Lele) के बाहर होने के बाद से ही फैंस काफी गुस्से में हैं और मेकर्स पर नचिकेत की वापसी का दबाव बना रहे हैं। माना जा रहा है कि नचिकेत की शो में फिर से वापसी होने जा रही है। हालांकि बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए नचिकेत ने फिलहाल ऐसी बातों से अनभिज्ञता जाहिर की है। नचिकेत ने कहा है कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है। इसके अलावा भी नचिकेत ने कई सारी बातें की हैं।
जब नचिकेत लेले से पूछा गया कि वे भविष्य में किस कंटेस्टेंट के साथ काम करना पसंद करेंगे तो उन्होंने पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) या मोहम्मद दानिश का नाम नहीं लिया। नचिकेत ने कहा, 'मैंने अभी सोचा नहीं है कि कभी किसी के साथ कंपोजर ड्यूओ या फिर जोड़ीदार के तौर पर कुछ करना है लेकिन ऐसा सोचना मजेदार होगा। निहाल तारो मेरा रूममेट था। संगीत के मामले में वो जीनियस है। वो दिखता भुलक्कड़ है लेकिन संगीत के मामले में सबसे ऊपर है। हम रूममेट थे और कमरे में जमकर मस्ती करते थे। म्यूजिक शेयर करते थे, बातें करते थे और नए-नए गाने सुनते थे। मैं निहाल के साथ काम करना पसंद करूंगा।' देखिए नचिकेत लेले का पूरा इंटरव्यू...VIDEO
आगे नचिकेत कहते हैं, 'पवनदीप और आशीष तो एकदम ब्रिलिएंट सिंगर्स हैं। मैंने दोनों के कई सारे गाने सुने हैं। हम सबने तय किया है कि यहां से बाहर निकलते ही हम सब साथ काम करेंगे और खूब सारे गाने बनाएंगे।' बात करें इस सीजन की तो फिलहाल इस सीजन में कुल 9 सिंगर्स बचे हैं। इसी दौरान शो के सबसे टैलेंटेड और डिमांडिंग कंटेस्टेंट पवनदीप राजन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। माना जा रहा है कि पवनदीप राजन के कोरोना पॉजिटिव होने से उनके आगे के सफर पर तलवार लटक गई है। Also Read - Indian Idol 12: बढ़ते कोरोना के कारण क्या हैदराबाद में लगेगा शो का नया सेट? मेकर्स ने खोली जुबान
Also Read - Indian Idol 12: Pawandeep Rajan को बचाने के लिए मेकर्स ने बदली एलिमिनेशन प्रोसेस, खतरे में आए Arunita Kanjilal, Sawai Bhatt समेत टॉप 9 सिंगर्स से ये 3
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज , ट्विटर पेज ,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...