Jasmin Bhasin FINALLY opens up on her wedding with Aly Goni: अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की पक्की दोस्ती का एक नजारा दर्शकों ने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के दौरान देखा था। इनका बॉन्ड दर्शकों को खूब पसंद आया था। दोनों ने शो में ऐसे लम्हे साथ जिए कि लोग कहने को मजबूर हो गए कि ये दोनों "केवल दोस्त" से बढ़कर भी कुछ हैं। जब जैस्मिन भसीन शो से बाहर हो गईं तब अली गोनी ने ऐलान किया कि वो केवल अपनी दोस्त के लिए शो खेलेंगे और जीतने की कोशिश करेंगे। Also Read - Entertainment News of the day: Salman Khan की Radhe के ट्रेलर ने हिलाया इंटरनेट, तो Akshay Kumar ने चुकाया Kartik Aaryan से पुराना हिसाब !!
बिग बॉस 14 खत्म होते ही जैस्मिन भसीन अपने खास दोस्त अली गोनी के साथ कश्मीर गईं और वहां दोनों ने कई यादगार पल बिताए। अली गोनी के परिवार के साथ जैस्मिन भसीन की बॉन्डिंग भी शानदार है, जिस कराण फैंस को लग रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने का फैसला ले सकते हैं।
ऐसे सभी फैंस का दिल जैस्मिन भसीन के एक वीडियो ने तोड़ दिया है, जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि अभी दोनों की शादी नामुमकिन है। इन दिनों दोनों केवल अच्छा रिश्ता शेयर कर रहे हैं और इसी में खुश हैं।
असल में जैस्मिन भसीन को मीडिया ने एक स्टोर के बाहर स्पॉट किया और उनसे शादी के बारे में सवाल किया। इसी सवाल का जवाब देते हुए जैस्मिन भसीन ने कहा, ‘ये नामुमकिन है। हमारी कोई बात ही नहीं चल रही है। अभी तो नया-नया प्यार हुआ है हमारा...।’ Also Read - सुपरगर्ल की तरह मौत को कई बार चकमा दे चुकी हैं टीवी की ये संस्कारी बहुएं, टीआरपी पाने के खातिर मेकर्स ने फैलाया रायता
जैस्मिन भसीन ने भले ही शादी की खबरों से इनकार कर दिया हो लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं है कि दोनों खास रिश्ता शेयर कर रहे हैं। इनके परिवारवाले भी इस रिश्ते खुश हैं और हो सकता है कि अली-जैस्मिन अगले साल तक शादी करने का फैसला लें। वैसे आपको अली गोनी और जैस्मिन भसीन की जोड़ी कैसी लगती है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। Also Read - Aly Goni को फैन ने किया शादी के लिए प्रपोज, एक्टर का जवाब सुन खिल जाएंगी Jasmin Bhasin की बांछें
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।