Kartik Aaryan ने अक्षय कुमार से छीनी 'हेरा फेरी 3'? भूल भुलैया 2 स्टार ने दिया मजेदार जवाब !!
Kartik Aaryan on Hera Pheri 3 Role: कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार से फिल्म छीनने के सवाल पर सफाई दी हैं। उन्होंने कहा कि वो अक्षय कुमार के बहुत बड़े फैन...
Kartik Aaryan On Akshay Kumar: अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म हेरा-फेरी का अब मेकर्स तीसरा पार्ट लाने की तैयारी कर रहे है। इस फिल्म के आने से पहले ही इसको लेकर कई सारे विवाद सामने आ गए है। खबर आई थी अक्षय कुमार ने इस फिल्म को छोड़ दिया है। बाद अक्षय कुमार ने इस खबर की पुष्टी भी की थी। इसके बाद इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की एंट्री की खबरें सामने आने लगी। कार्तिक आर्यन को लेकर खबरे चलने लगी की उन्होंने 'हेरा फेरी 3' अक्षय कुमार से छीनी है। अब इसको लेकर कार्तिक आर्यन ने सफाई दी है।
कार्तिक आर्यन फिल्म को लेकर बोली ये बात
कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड को एक बाद एक हिट फिल्में देते हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक तरफ बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की फिल्में फ्लॉप हो रही है, कार्तिक आर्यन की फिल्में जमकर कमाई कर रही है। इसी के चलते कार्तिक आर्यन के पास एक बाद एक फिल्मों के ऑफर आ रहे है। ऐसा ही एक ऑफर कार्तिक आर्यन को फिल्म हेरा फेरी 3 का भी मिला था। इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ। इस फिल्म के पहले दो पार्ट में अक्षय कुमार नजर आए थे। जब फिल्म से कार्तिक आर्यन का नाम जुड़ा तब एक्टर पर अक्षय कुमार से फिल्म छीनने का अरोप लगा। जिसको लेकर अब उन्होंने सफाई दी है। एक मीडिया चैनल के प्रोग्राम में कार्तिक ने कहा, मैं अक्षय सर का बहुत बड़ा फैन हूं, मैं ये सब रोल नहीं करना चाहता था, ये सब मुझे ऑफर हुए है। मैंने से फिल्म अक्षय से नहीं छीनी है। मुझे प्रोड्यूसर्स-डायरेक्टर्स ने ये फिल्में दी हैं। वही ये फैसला करते है फिल्म में कौन काम करेगा।
इस फिल्म से भी जुड़ा कार्तिक का नाम
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का नाम हेरा फेरी 3 से नाम जुड़ने से पहले अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया के दूसरे पार्टी में भी नजर आए थे। अब कार्तिक आर्यन फिल्म शहजादा के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले है। ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।