Mahabharat Fame Nitish Bharadwaj on Divorce: एक तरफ हमने धनुष और ऐश्वर्या की शादी के तलाक के बारे में सुना तो दूसरी तरफ 'महाभारत' के 'कृष्ण' नितीश भारद्वाज के तलाक की भी खबरें आ गईं। उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी स्मिता गाटे चंद्रा से तलाक ले लिया है। हालांकि तलाक की अर्जी 2019 मे ही डाली गई थी। लेकिन एक्टर ने अब खुलकर इस पर बात की है। बॉम्बे-टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''हां, मैंने सितंबर 2019 में मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी। मैं उन कारणों में नहीं पड़ना चाहता कि, हम अलग क्यों हुए। मामला अभी कोर्ट में है। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि, कभी-कभी तलाक मौत से ज्यादा दर्दनाक हो सकता है, क्योंकि आप एक कटे हुए कोर के साथ रहते हैं।" Also Read - TV News of The Day: Nitish Bharadwaj का हुआ तलाक, अनुपमा के समर पर चढ़ा Pushpa का बुखार
एक्टर ने कहा कि सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है। नितीश आगे कहते हैं, ''मैं इसमें दृढ़ विश्वास रखता हूं, लेकिन मैं बदकिस्मत रहा हूं। आमतौर पर विवाह टूटने के कारण अनंत हो सकते हैं, कभी-कभी यह एक अडिग रवैये या करुणा की कमी के कारण होता है या यह अहंकार और आत्मकेंद्रित सोच का परिणाम हो सकता है। लेकिन जब परिवार टूटता है, तो सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों को ही होता है। इसलिए यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी माता-पिता की होती है कि, उनके बच्चों को न्यूनतम क्षति हो।"
बता दें कि नितीश ने पहली शादी 27 दिसंबर 1991 को मोनीषा पाटिल से की थी। वह 'फेमिना' पत्रिका के संपादक रह चुके विमला पाटिल की बेटी हैं। इसके बाद उन्होंने 2008 में स्मिता गेट से शादी की। स्मिता 1992 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं। दोनों ही पत्नियों से नीतिश को दो दो बच्चे हैं। Also Read - कृष्ण का रोल प्ले करके सबको हैरत में डाल चुकी है ये छोटी सी बच्ची, रातों रात भगवान बने ये 9 सितारे
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।