Ranbir Kapoor-Alia Bhatt's Marriage: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt's Marriage) की शादी की चर्चा चारों ओर हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अप्रैल में शादी कर रहे हैं। हालांकि रणबीर की मौसी रीमा जैन ने इन सभी खबरों को बेबुनियाद बताया। रीमा जैन ने कहा कि मुझे अभी तक कुछ भी नहीं पता है। वे शादी करेंगे लेकिन कब इस बारे में मैं नहीं जानती हूं।' ऐसे में आलिया भट्ट के पिता और फिल्म निर्माता-पिता महेश भट्ट ने भी बेटी की शादी पर चुप्पी तोड़ दी है। Also Read - बॉलीवुड इंडस्ट्री के इन सीक्रेट्स को जानने के बाद उड़ जाएगी आपकी रातों की नींद
आलिया-रणबीर की शादी पर महेश भट्ट ने दिया बयान
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में जब महेश भट्ट से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बार में पूछा गया, तो उन्होंने सभी खबरों को अफवाह बताया। उन्होंने कहा, 'ये सभी खबरें अफवाहें हैं। ये सभी चीजें काफी लंबे समय से चल रही हैं। महेश भट्ट से पहले पोर्टल से बात करते हुए रीमा जैन ने भी कहा था, 'हम लोग ने कुछ भी तैयारी नहीं की है, तो शादी कैसे इतनी जल्दी होगी। हां अगर ये खबरें सच हैं तो मुझे मैं भी हैरान हूं। शादी जरूर होगी लेकिन पता नहीं कब।' Also Read - बालिका वधू की नन्हीं आनंदी Avika Gor के हाथ लगी बड़ी बॉलीवुड फिल्म, विक्रम भट्ट ने दिया चांस
'ब्रह्मास्त्र' में आएंगे आलिया-रणबीर नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे। बीते दिन ही मेकर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म पूरी हो गई है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने फिल्म का आखिरी शूट बनारस में किया था। दोनों की कई फोटोज शूटिंग सेट भी सोशल मीडिया पर लीक हुई थीं। फिल्म आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय अहम भूमिका में दिखाई देंगी। Also Read - आलिया भट्ट की सास नीतू कपूर ने अपने समधी-समधन को वेडिंग एनिवर्सी पर ऐसे किया विश!
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।